डांस रियलिटी शो 'डांस प्लस 6' को जाने-माने बॉलीवुड कोरियोग्राफर रेमो डिसूजा जज करते हैं, जिन्हें शो का 'सुपर जज' भी कहा जाता है। शो ऑनलाइन मंच पर दर्शकों का दिल जीतने के बाद एक बार फिर से टेलीविजन पर आने के लिए तैयार है। इस शो के प्रारूप में प्रतियोगियों की तीन टीमें होंगी और सभी का एक कैप्टन होगा। ये तीन कैप्टन, डांसर सलमान युसूफ खान, शक्ति मोहन और कोरियोग्राफर पुनीत जे. पाठक होंगे। शो की मेजबानी राघव जुयाल करेंगे, जो एक प्रसिद्ध डांसर और कोरियोग्राफर भी हैं।
रेमो ने चैनल और शो के साथ अपने जुड़ाव के बारे में साझा करते हुए कहा, "मैं 'डांस प्लस' के सेट पर वापस आकर और शो के छठे सीजन के लिए हमारे बेहद प्रतिभाशाली प्रतियोगियों को दुनिया के सामने लाकर रोमांचित हूं।"
स्टार प्लस पर 'डांस प्लस 6' 31 अक्टूबर से शुरू हो रहा है।
(इनपुट/आईएएनएस)