A
Hindi News मनोरंजन टीवी रवि दुबे की कविता ने इंडस्ट्री के बॉक्स ऑफिस जुनून पर कसा तंज

रवि दुबे की कविता ने इंडस्ट्री के बॉक्स ऑफिस जुनून पर कसा तंज

यह कविता रवि दुबे के द्वारा लिखी गई है जिसे उन्होंने खुद पढ़ा भी है।

ravi dubey- India TV Hindi Image Source : INSTA रवि दुबे की कविता ने इंडस्ट्री के बॉक्स ऑफिस जुनून पर कसा तंज

मुंबई: अभिनेता रवि दुबे 'आंकड़े' नामक एक कविता के साथ आए हैं जो टीआरपी, बॉक्स ऑफिस कलेक्शन और नंबर्स के प्रति मनोरंजन उद्योग के जुनून की बात करती है। यह कविता उन्हीं के द्वारा लिखी गई है जिसे उन्होंने खुद पढ़ा भी है।

इस कविता के माध्यम से रवि ने लोगों से नंबर्स के बजाय प्रतिभा पर ध्यान देने की अपील की है। उन्होंने यह भी बताया है कि किस तरह से लॉकडाउन के दौरान नंबरों का दबाव कम हो गया है। इसके साथ ही लोगों को उत्पादक गतिविधियों में निवेश करने के लिए प्रोत्साहित किए जाने की भी बात कही है जिससे वे अपने कौशल को चाहने लगें।

उनकी यह कविता उनके प्रशंसकों को बहुत पसंद आई है। यूट्यूब पर उपलब्ध 'आंकड़े' के वीडियो पर अपनी प्रतिक्रिया देते हुए उनके एक प्रशंसक ने लिखा, "यह कविता दिल को छू लेने वाली और प्रेरणादायक है।"

एक ने लिखा, "गजब की पंक्तियां। आप एक प्रतिभाशाली कलाकार हैं।"

(आईएएनएस)