A
Hindi News मनोरंजन टीवी 'रामायण' के समापन पर 'सीता' दीपिका चिखलिया ने शेयर की तस्वीर, लिखा- जिंदगी चलती रहती है

'रामायण' के समापन पर 'सीता' दीपिका चिखलिया ने शेयर की तस्वीर, लिखा- जिंदगी चलती रहती है

दूरदर्शन पर दोबारा प्रसारित हो रही रामायण का समापन हो गया है। सीरियल के खत्म होने पर सीता का किरदार निभाने वाली दीपिका चिखलिया ने सोशल मीडिया पर पोस्ट शेयर किया है।

ramayan- India TV Hindi Image Source : INSTGRAM रामायण

लॉकडाउन में शुरू हुई रामायण का आज समापन हो गया है। रावण-वध के बाद राम जी अयोध्या वापिस आ गए हैं। लॉकडाउन में लोगों ने रामायण का खूब लुफ्त उठाया है। रामायण का एपिसोड देखने के बाद उससे क्या सीखने को मिला लोग अक्सर सोशल मीडिया पर शेयर करते हैं। शो की टीआरपी भी शानदार रही है इस सीरियल ने कई रिकॉर्ड तोड़ डाले हैं। सीरियल के खत्म होने पर सीता का किरदार निभाने वाली दीपिका चिखलिया ने सोशल मीडिया पर एक फोटो शेयर की है।

फोटो में राम-सीता सिंहासन पर बैठे हैं, हनुमान उनके चरणों में और लक्ष्मण, भरत, शत्रुघ्न चारों तरफ खड़े हुए हैं। यह वनवास के बाद राम-सीता के अयोध्या आने की तस्वीर है। फोटो शेयर करते हुए उन्होंने लिखा-रामायण कभी खत्म नहीं होती है, यह आपकी जिंदगी सिखाती है और जिंदगी चलती रहती है। घर पर रहें, सुरक्षित रहें।

'रामायण' की 'सीता' दीपिका चिखलिया ने ताजा की पुरानी यादें, शेयर की अटल बिहारी वाजपेयी के साथ तस्वीर

दीपिका चिखलिया सोशल मीडिया पर काफी एक्टिव रहती हैं उन्होंने हाल ही में पूर्व प्रधानमंत्री अटल बिहारी वाजपेयी के साथ फोटो शेयर की थी। इससे पहले वह पीएम मोदी और लाल कृष्ण आडवाणी के साथ भी फोटो शेयर कर चुकी हैं।

रामायण में युद्ध के बाद इंटरनेट पर वायरल हो रही है 'राम' और 'रावण' ये फोटो

आपको बता दें रामायण के खत्म होने के बाद अब दूरदर्शन पर उत्तर रामायण का प्रसारण होगा। जिसमें लव-कुश की कहानी और सीता के घर छोड़कर जाने के बारे में दिखाया जाएगा।