कोरोना वायरस के लॉकडाउन के बीच घरों में कैद जनता का मनोरंजन करने के उद्देश्य से और लोगो को घरों में रहने के लिए प्रोत्साहित करते हुए दूरदर्शन के ऐतिहासिक सीरियल रामायण का प्रसारण फिर से टीवी पर होने जा रहा है। 33 साल बाद रामायण फिर से दर्शकों को दिखाई जाएगी। चूंकि इस धारावाहिक को 33 साल बीत चुके हैं, ऐसे में ये जानना दिलचस्प होगा कि आखिर राम और सीता समेत इस एपिक सीरियल के किरदार अब कैसे दिखते हैं।
इसी साल रामायण के प्रसारण को 33 पूरे हुए और इसी उपलक्ष्य में कपिल शर्मा शो में रामायण के कुछ किरदारों को आमंत्रित किया गया था। कपिल शर्मा के शो में राम, सीता और लक्ष्मण के साथ साथ सीरियल के सह डायरेक्टर प्रेम सागर भी आए थे।
कपिल शर्मा शो का प्रोमो देखिए जिसमें कपिल अरुण गोविल, दीपिका चिखलिया और सुनील लहरी के साथ मस्ती कर रहे हैं और उनसे उनके कई अनुभवों के बारे में पूछ रहे हैं।
वीडियो में कपिल शर्मा कहते हैं जब आप तीनों बाहर जाते थे तो लोग आपकी आरती उतारने लगते थे। तभी कपिल राम का किरदार निभाने वाले अरुण गोविल से पूछते हैं कि ये सब देखने के बाद सर आपके दिमाग में कभी ना कभी तो आता होगा कि 'अपुन इच भगवान है।' कपिल की यह बात सुनकर वहीं मौजूद सभी लोगों की हंसी छूट जाती है।
इसके साथ ही कपिल हनुमान का किरदार निभाने वाले दारा सिंह के बारे में पूछते हैं। वह कहते हैं कि पंजाबी आदमी अंग्रेजी बोल लेगा मगर हिंदी से उसका कुछ अलग ही कनेक्शन है। तब लक्ष्मण का किरदार निभाने वाले सुनील कहते हैं कि दुनिया को पहली बार पता चला था कि हनुमान जी पंजाबी थे।
आपको बता दें रामायण बहुत ही फेमस धारावाहिक था। इसका प्रसारण जनवरी 1987 से जुलाई 1988 तक हुआ। यह हर रविवार सुबह टेलिकास्ट होता था। इसे देखने के लिए लोग एक जगह इकट्ठा हो जाते थे। सड़कों पर सन्नाटा छा जाता था।