A
Hindi News मनोरंजन टीवी Video: जब 'इंडियन आइडल' में राहुल वैद्य की परफॉर्मेंस से नाराज हुए थे सोनू निगम, कहा था- आप बद से बदतर हुए जा रहे हैं...

Video: जब 'इंडियन आइडल' में राहुल वैद्य की परफॉर्मेंस से नाराज हुए थे सोनू निगम, कहा था- आप बद से बदतर हुए जा रहे हैं...

इस वीडियो में दिखाया गया है कि राहुल वैद्य शाहरुख खान की फिल्म 'कल हो ना हो' का गाना 'प्रिटी वुमेन' गा रहे हैं, लेकिन उनके सुर अच्छे नहीं जा रहे हैं।

rahul vaidya indian idol old video sonu nigam anu malik farah khan watch - India TV Hindi Image Source : YOUTUBE Video: जब 'इंडियन आइडल' में राहुल वैद्य की परफॉर्मेंस से नाराज हुए थे सोनू निगम और अनू मलिक

इन दिनों सिंगिंग रिएलिटी शो 'इंडियन आइडल 12' विवादों की वजह से सुर्खियों में हैं। वहीं, बिग बॉस 14 से दर्शकों का दिल जीतने वाले राहुल वैद्य भी नए शो 'खतरों के खिलाड़ी 11' की शूटिंग को लेकर चर्चा में हैं। राहुल और इंडियन आइडल का पुराना नाता रहा है। उनका एक पुराना वीडियो वायरल हो रहा है, जिसमें वो परफॉर्मेंस दे रहे हैं, लेकिन उनके खराब गाने से सोनू निगम और अनु मलिक नाराज दिखाई दे रहे हैं।

इस वीडियो में दिखाया गया है कि राहुल वैद्य शाहरुख खान की फिल्म 'कल हो ना हो' का गाना 'प्रिटी वुमेन' गा रहे हैं, लेकिन उनके सुर अच्छे नहीं जा रहे हैं। उनकी परफॉर्मेंस देखने के बाद सोनू निगम कहते हैं- 'मैं आपसे एक बात कहना चाहता हूं राहुल, आप हर परफॉर्मेंस के साथ बद से बदतर हुए जा रहे हैं। जो आपने सबसे पहले गाया था, वो आपने इतना अच्छा गाया था, कि अनु जी ने आपसे कहा था- 'तू आ गया रे। याद है ना? तू आ गया रे तू गया। मैंने कहा था कि शायद आप जो लास्ट के 3 बचेंगे उसमें आप आएंगे। उसके बाद आपने जब गाया तो उसी गाने को थोड़ा खराब गाया। उसके बाद आपने जो कल गाया, वो भी उतना अच्छा नहीं गाया। उसके बाद आपने जो आज गाया, वो बहुत ही खराब गाया।''

सुशांत सिंह राजपूत की बरसी से पहले राहुल वैद्य का ट्वीट, लिखा- 'भाई अमर रहो...'

इसके बाद अनु मलिक कहते हैं- 'इतना ओवरकॉन्फिडेंस है आपको अपने ऊपर। आंखों में, चेहरे में, एटीट्यूड में। कि कोई एग्जिस्ट करता ही नहीं है। सिर्फ मैं हूं। ये नज़र आता है आपकी आवाज में। जो नम्रता होती है, वो आवाज में आती है। तो पहले क्या गा रहे थे, जब तुम आए थे, तुम्हारी भूख नज़र आ रही थी। आज तुम इधर आए हो, हमें तुम्हारी भूख नज़र ही नहीं आ रही है। तुम्हें लग रहा है कि मैं आ गया हूं, ये एटीट्यूड है। थैंक्यू।' 

हालांकि, सोनू निगम और अनु मलिक से अपनी परफॉर्मेंस का रिव्यू सुनने के बाद राहुल दोनों से माफी भी मांगते है। ये वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है। 

आपको बता दें कि 'बिग बॉस 14' से बाहर निकलने के बाद राहुल इन दिनों केपटाउन में 'खतरों के खिलाड़ी' की शूटिंग कर रहे हैं। उनके कई म्यूजिक वीडियो रिलीज हुए हैं और उन्होंने बॉलीवुड में कई गाने गाए हैं।