A
Hindi News मनोरंजन टीवी टीवी की 'जोधा' सेट पर हुईं बेहोश, रियल लाइफ पति के लिए रखा था करवा चौथ का व्रत

टीवी की 'जोधा' सेट पर हुईं बेहोश, रियल लाइफ पति के लिए रखा था करवा चौथ का व्रत

परिधि शर्मा को सीरियल 'जोधा अकबर' से पहचान मिली थी। इस शो में उन्होंने जोधा का किरदार निभाया था।

Paridhi Sharma- India TV Hindi Paridhi Sharma

सीरियल 'पटियाला बेब्स' की लीड एक्ट्रेस परिधि शर्मा करवा चौथ के दिन शूटिंग के दौरान सेट पर बेहोश हो गईं। बताया जा रहा है कि उन्होंने अपने रियल लाइफ हसबैंड के लिए व्रत रखा था। 

परिधि ने बताया कि थकान होने की वजह से वो सेट पर बेहोश हो गई थीं, क्योंकि उन्होंने व्रत रखा था। ये संयोग था कि उन्होंने खुद व्रत रखा था और सेट पर भी करवा चौथ की रस्मों की शूटिंग हो रही थी। 

TV एक्ट्रेस हिना खान का खुलासा, मनोरंजन की दुनिया में संयोग से आईं

बता दें कि परिधि ने साल 2011 में कॉलेज फ्रेंड रहे तन्मय सक्सेना संग सात फेरे लिए थे। वो 'जोधा अकबर', 'तेरे मेरे सपने' और 'ये कहां आ गए हम' जैसे सीरियल्स में नज़र आ चुकी हैं।