A
Hindi News मनोरंजन टीवी Nach Baliye 9 में मधुरिमा-विशाल की शानदार परफॉर्मेंस, इस नई जोड़ी की हुई एंट्री

Nach Baliye 9 में मधुरिमा-विशाल की शानदार परफॉर्मेंस, इस नई जोड़ी की हुई एंट्री

'नच बलिए 9' में कई कंटेस्टेंट्स की वाइल्ड कार्ड एंट्री होने वाली है। ऐसे में कड़ी टक्कर देखने को मिलेगी।

Nach Baliye 9- India TV Hindi Nach Baliye 9

मुंबई: 'नच बलिए 9' (Nach Baliye 9) में बतौर वाइल्ड कार्ड एंट्री शामिल हुए मधुरिमा तुली और विशाल आदित्य सिंह ने शानदार परफॉर्मेंस दी। उनका डांस की जज रवीना टंडन और अहमद खान ने खूब तारीफ की। इसके बाद शांतनु माहेश्वरी और उनकी बलिए नित्यामी शिर्के ने परफॉर्म किया। हालांकि, उनकी जजेस के साथ थोड़ी बहस भी हुई। दिलचस्प बात यह है कि शो में उर्वशी ढोलकिया और उनके पार्टनर अनुज सचदेव के अलावा दो नई जोड़ियां नज़र आने वाली हैं।

इनमें 'कसौटी जिंदगी की 2' की पूजा बनर्जी और उनके हसबैंड संदीप जायसवाल का नाम शामिल है। दूसरी जोड़ी के रूप में अविनाश सचदेवा और पलक पुरुषवानी आएंगे। खबरों की मानें तो अविनाश रूबीना दिलैक के साथ अपने रिश्ते पर भी खुलकर बात करेंगे।

इसके बाद सौरभ और रिद्धिमा ने शानदार परफॉर्मेंस दी। जजेस ने उनकी तारीफ की, लेकिन अपने कंफर्ट जोन से बाहर आने की भी सलाह दी।

फिर अली गोनी और नताशा ने डांस किया। परफॉर्मेंस के बाद अली ने नताशा के लिए सफाई दी, जिस दौरान वह इमोशनल हो गए। बता दें कि पिछली बार डांस के दौरान गलती होने पर नताशा स्टेज छोड़कर चली गई थीं।

Also Read:

Bigg Boss 13: शेफ बने सलमान खान, किचन में बनाएंगे खिचड़ी और रायता!

'कसौटी जिंदगी की 2' एक्ट्रेस पूजा बनर्जी की Nach Baliye 9 में एंट्री, लेकिन आई ये बुरी खबर