Ace Of Space 2 Grand Finale: एमटीवी के पॉपुलर शो 'एस ऑफ स्पेस 2' का ग्रैंड फिनाले हुआ, जिसमें विनर का खिताब हैदराबाद के सलमान जैदी ने अपने नाम कर लिया। सलमान प्रोफेशन से बॉक्सर हैं। वहीं, टिक टॉक स्टार अदनान शेख फर्स्ट रनरअप और एक्स रोडीज फेम बसीर अली सेकेंड रनरअप रहे।
'एस ऑफ स्पेस 2' शो के ग्रैंड फिनाले में नामी हस्तियों ने शिरकत की। नील नितिन मुकेश, अमृता राव, अदा शर्मा, विक्रांत मेस्सी, शांतनु माहेश्वरी और हरलीन सेठी शो के ग्रैंड फिनाले में शामिल हुए।
Bigg Boss 13: हिमांशी खुराना ने असीम, आरती और शेफाली ज़रीवाला को सुनाया शहनाज गिल से झगड़े का पूरा किस्सा
सलमान जैदी ने शो जीतने के बाद कहा कि वो काफी खुश हैं और अपनी फीलिंग्स को शब्दों में बयां नहीं कर सकते। उन्होंने फैंस का भी शुक्रिया अदा किया।
Pati, Patni Aur Woh Trailer Review: कॉमेडी से सराबोर है कार्तिक आर्यन, भूमि पेडनकर, अनन्या पांडे की फिल्म का ट्रेलर
बता दें कि 73 दिनों की जर्नी में कंटेस्टेंट्स के बीच कई लड़ाई-झगड़े और उचार-चढ़ाव देखने को मिले, लेकिन सलमान ने दर्शकों का दिल जीत लिया।
Related Video