A
Hindi News मनोरंजन टीवी देवी अहिल्या का किरदार निभाते हुए मिली मानवता की सीख : अदिति जलतारे

देवी अहिल्या का किरदार निभाते हुए मिली मानवता की सीख : अदिति जलतारे

 अदिति ने सोमवार को रानी की 296वीं जयंती के अवसर पर इसका जिक्र किया।

अदिति जलतारे- India TV Hindi Image Source : ADITI JALTARE अदिति जलतारे

मुंबई: बाल अभिनेत्री अदिति जलतारे का कहना है कि उन्होंने शो 'पुण्यश्लोक अहिल्याबाई' में रानी अहिल्याबाई होल्कर की भूमिका से दयालुता, विनम्रता और कृतज्ञता सीखी है। अदिति ने सोमवार को रानी की 296वीं जयंती के अवसर पर इसका जिक्र किया।

अदिति ने बताया, "सबसे बड़ी उपलब्धि मेरी यह है कि मैंने देवी अहिल्या से दयालुता, विनम्रता और कृतज्ञता सीखी है। उन्होंने जो कुछ भी हासिल किया था, उसके लिए वह हमेशा ईश्वर की आभारी रही हैं। उनकी दूसरी विशेषता यह थी कि उन्होंने दुनिया को हमेशा निष्पक्ष भाव से देखा। उनकी नजरों में सभी एक समान थे। उन्होंने जिंदगी को कभी भी पूर्वकल्पित धारणाओं के साथ नहीं अपनाया, बल्कि वह हमेशा अपने समय से आगे बढ़कर रहीं और ²ढ़ संकल्प, प्रेम और दया के साथ चुनौतियों का सामना किया। अहिल्याबाई होल्कर मेरी आदर्श हैं।"

'पुण्यश्लोक अहिल्याबाई' का प्रसारण सोनी एंटरटेनमेंट टेलीविजन पर किया जाता है।

इनपुट-आईएएनएस

ये भी पढ़ें-

Video: जब 'इंडियन आइडल' में राहुल वैद्य की परफॉर्मेंस से नाराज हुए थे सोनू निगम, कहा था- आप बद से बदतर हुए जा रहे हैं...

जूही चावला ने भारत में 5G टेक्नोलॉजी के खिलाफ दायर किया मुकदमा, सुनवाई आज 

'टाइटैनिक में पंजाबी कपल'! शिल्पा शेट्टी और राज कुंद्रा का फनी वीडियो हो रहा है Viral