टीवी की ये फेमस एक्ट्रेस हार्दिक पांड्या की वजह से हो गईं ट्रोल, पढ़िए पूरी खबर
टीवी जगत की फेमस एक्ट्रेस क्रिस्टल डिसूजा इन दिनों क्रिकेटर हार्दिक पांड्या की वजह से सोशल मीडिया पर छाई हुई हैं।
टीवी जगत की फेमस एक्ट्रेस क्रिस्टल डिसूजा इन दिनों क्रिकेटर हार्दिक पांड्या की वजह से सोशल मीडिया पर छाई हुई हैं। क्रिस्टल ने अपनी और हार्दिक की एक फोटो अपनी सोशल मीडिया अकाउंट पर शेयर करते हुए लिखा की 'मेरे भाई जैसा कोई हार्डिच नहीं हैं।' इसके बाद उन्होंने हैशटैग लिखा- 'ब्रदर फ्रॉम अनदर मदर'। बस क्या था लोगों ने इस कमेंट के बाद अपनी प्रतिक्रिया देने लगे, कई लोगों ने क्रिस्टल डिसूजा को महिला विरोधी तक कहा दिया।
सीरियल एक हजारों में मेरी बहना है से फेम हुईं टीवी एक्ट्रेस क्रिस्टल डिसूजा सोशल मीडिया पर काफी एक्टिव रहती हैं। इस बार उन्होंने एक ऐसी तस्वीर शेयर की है जिसके बाद उन्हें ट्रोल किया जाने लगा। बता दें कि क्रिकेटर हार्दिक पांड्या और केएल राहुल चैट शो कॉफी विद करण में पहुंचे थे। जहां दोनों ने महिला विरोधी कमेंट्स किए थे। जिसके बाद बीसीसीआई ने पांड्या और केएल राहुल को सजा भी दी।
क्रिस्टल की इस तस्वीर पर एक यूजर ने लिखा कि 'आप वेस्टइंडीज के वर्ल्ड कप टीम में सेलेक्ट क्यों नहीं हुए?' यूजर के कमेंट पर एक्टर अपारशक्ति खुराना ने ट्रोल को जवाब दिया कि 'हाय समीर, मुझे लगता है कि आपको किसी पर इस तरह के कमेंट नहीं करना चाहिए और ना ही इस तरह की भाषा का इस्तेमाल करना चाहिए। हम सबको हार्दिक से प्यार है क्योंकि वो एक परफॉर्मर है। आपको टीम इंडिया के हौसले को बढ़ाना चाहिए, खासकर वर्ल्डकप से पहले।'
इससे पहले पांड्या ने कहा था कि 'मैं अपने पैरेंट्स से काफी खुला हुआ हूं और उन्हें मेरी हर गर्लफ्रेंड के बारे में पता होता है।' शो में पांड्या ने कई महिलाओं के साथ घूमने की बात कही। यह पूछने पर कि क्लब में महिला का नाम नहीं पूछा तो पांड्या ने जवाब दिया, 'मुझे महिलाओं को मूव करते देखना और उन्हें ऑब्जर्व करना पसंद है। मैं थोड़ा ब्लैक साइड से हूं इसलिए मुझे देखने की जरूरत है कि वह कैसे मूव कर रही है।'
अपारशक्ति को टैग करते हुए क्रिस्टल ने लिखा कि 'आपने बहुत सही कहा। लोग बहुत मतलबी हैं क्योंकि ये लोग एक स्क्रीन के पीछे बैठे हैं तो वो सोचते हैं कि वो कुछ भी कह सकते हैं। मुझे लगता है कि ऐसे लोगों को अनदेखा करना ही ठीक है। ऐसी बातें उसकी परफॉर्मेंस पर कोई फर्क नहीं डालती। खैर, आपका शुक्रिया।'