A
Hindi News मनोरंजन टीवी KBC 12: अमिताभ बच्चन ने जताई थी पैतृक गांव जाने की इच्छा, गांववाले हुए खुश, कर रहे हैं ये काम

KBC 12: अमिताभ बच्चन ने जताई थी पैतृक गांव जाने की इच्छा, गांववाले हुए खुश, कर रहे हैं ये काम

अमिताभ बच्चन ने अपने शो 'कौन बनेगा करोड़पति' के दौरान कहा था कि वह अपने परिवार के साथ पैतृक गांव में जाने के बारे में सोच रहे हैं।

KBC 12 Amitabh Bachchan plans to visit his paternal village - India TV Hindi Image Source : TWITTER अमिताभ बच्चन 

बॉलीवुड के महानायक अमिताभ बच्चन का जन्म उत्तर प्रदेश के प्रतापगढ़ जिले के 'बाबू पट्टी' में हुआ था। उनके गांव के लोग महानायक का बेसब्री से इंतजार कर रहे हैं। गांव वाले अपने घरों की पुताई के साथ-साथ रोड पर इकट्ठे कूड़े-कचरे को साफ कर रहे हैं।

अमिताभ बच्चन ने अपने शो 'कौन बनेगा करोड़पति' के दौरान कहा था कि वह अपने परिवार के साथ पैतृक गांव में जाने के बारे में सोच रहे हैं।

KBC 12: पहले ही सवाल पर अटका कंटेस्टेंट, ले ली 2 लाइफलाइन, अमिताभ बच्चन ने कह दी ये बात

20 अक्टूबर से प्रसारित 'कौन बनेगा करोड़पति' के एपिसोड में भिलाई छत्तीसगढ़ की प्रतियोगी अंकिता सिंह हॉट सीट पर बैठीं। एक सवाल के जवाब में अंकिता ने 'वीडियो-कॉल-ए-फ्रेंड' लाइफलाईन का इस्तेमाल किया, जिसमें उन्होंने उत्तर प्रदेश में अपने चाचा को फोन लगाया।

चाचा जवाब के दौरान अमित बच्चन से बात की और उनसे अपने पैतृक गांव जाने का आग्रह किया।

जिस पर सुपरस्टार ने कहा कि उन्होंने हाल ही में मुंबई में अपने परिवार से अपने पैतृक गांव बाबू पट्टी में जाने को लेकर विचार-विमर्श किया। उन्होंने गांव के बच्चों के लिए एक स्कूल बनाने की इच्छा भी व्यक्त की।