मुंबई: टीवी के सबसे फेमस रिएलिटी शो 'कौन बनेगा करोड़पति' (KBC) का दूसरा प्रोमो आउट कर दिया गया है। इसका वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है और #अड़ेRaho की थीम को भी अच्छे से प्रस्तुत कर रहा है।
बता दें कि इस शो के 11वें सीजन की शुरुआत अगले महीने यानी अगस्त में हो जाएगी। हर बार की तरह इस बार भी KBC को बॉलीवुड के शहंशाह अमिताभ बच्चन (Amitabh Bachchan) होस्ट करते नजर आएंगे।
सोनी चैनल ने अपने ट्विटर हैंडल पर 'कौन बनेगा करोड़पति' के 11वें सीजन के बारे में जानकारी दी। प्रोमो में 'KBC का 11वां सीजन... आइये मेरे साथ.. केबीसी 2019... #अड़ेRaho, #KaunBanegaCrorepati जैसे शब्द आपको देखने को मिलेगा।'
KBC के पहले प्रोमो से ही थीम के बारे में जानकारी मिल गई थी। इस वीडियो में दिखाया गया है कि कपड़े सिलाई करने वाला लड़का विदेश में जाकर पढ़ने की इच्छा ज़ाहिर करता है तो सब लोग उसका मज़ाक उड़ाते हैं, लेकिन जैसे ही वह अपने सपने पूरे कर लेता है तो वही लोग उसकी तारीफ करने लगते हैं।
इसके बाद शो में अमिताभ बच्चन बोलते हैं कि विश्वास है तो उस पर खड़े रहे और अड़े रहो! शो का थीम यही है कि अगर आप अपने सपनों को उड़ान देना चाहते हैं तो बिना किसी की सुने बस मेहनत करिए, क्योंकि मेहनत एक दिन जरूर रंग लाएगी।
वर्कफ्रंट की बात करें तो इन दिनों अमिताभ बच्चन 'गुलाबो सिताबो' की शूटिंग में बिजी हैं। इसके अलावा वह 'धूम 4' और 'पृथ्वीराज चौहान' में भी नजर आ सकते हैं।