प्रोड्यूसर एकता कपूर ने अपने सीरियल 'कसौटी जिंदगी के' में बिजनेस टाइकून और निडर मिस्टर ऋषभ बजाज के किरदार के लिए करण सिंह ग्रोवर(Karan Singh Grover) को कास्ट किया है। इसका खुलासा उन्होंने गुरुवार को किया।
एकता ने इंस्टाग्राम पर एक वीडियो डाला है, जिसमें करण अलग लुक में नजर आ रहे हैं। सीरियल 'कसौटी जिंदगी की' एक प्रोमो में वह खतरनाक स्टंट करते नजर आ रहे हैं।
एकता ने वीडियो के कैप्शन में लिखा है, "पेश हैं मिस्टर बजाज।"
वहीं 2001 से 2008 तक चलने वाले सीरियल 'कसौटी जिंदगी की' में वास्तविक मिस्टर बजाज का किरदार निभाने वाले रोनित रॉय ने कमेंट किया, "एक मिस्टर बजाज की ओर से दूसरे मिस्टर बजाज को शुभकामनाएं।"
स्टारप्लस द्वारा वीडियो को ट्विटर पर भी डाला गया है।