Kasautii Zindagii Kay 2: पार्थ समथान के फैंस के लिए खुशखबरी.. जल्द ही वेब सीरीज में आएंगे नज़र
पार्थ समथान और एरिका फर्नांडिस इन दिनों मालदीव में हैं। दोनों की फोटोज सोशल मीडिया पर खूब वायरल हो रही हैं।
'कसौटी जिंदगी की 2' (Kasautii Zindagii Kay 2) सीरियल में अनुराग बासु का किरदार निभा रहे पार्थ समथान (Parth Samthaan) किसी पहचान के मोहताज नहीं हैं। उन्होंने अपनी एक्टिंग से सभी के दिलों में जगह बना ली है। पार्थ इन दिनों शो में प्रेरणा का रोल प्ले कर रही एक्ट्रेस एरिका फर्नांडिस (Erica Fernandes) के साथ मालदीव में हैं। उनकी फोटोज इंटरनेट पर खूब वायरल हो रही हैं। पार्थ ने वहीं पर एक लाइव वीडियो भी बनाया, जिसमें उन्होंने अपने अपकमिंग प्रोजेक्ट को लेकर खुलासा किया है।
पार्थ ने इस वीडियो में फैंस के कई सवालों के जवाब दिए हैं। जब एक फैन ने उनसे अपकमिंग प्रोजेक्ट के बारे में पूछा तो पार्थ ने बताया कि वह बहुत जल्द एक वेब सीरीज में नज़र आएंगे। उन्होंने कहा, 'यह बहुत ही अलग शो है। मैं जो रोल निभा रहा हूं, वो भी काफी डिफरेंट है। अब तक आपने मुझे जितने भी किरदार निभाते देखा है, ये उन सबसे अलग है। मुझे इस रूप में देखकर आप सरप्राइज हो जाएंगे। मैं इस शो के लिए बहुत एक्साइटेड हूं और इसके आने का इंतजार कर रहा हूं।'
जब पार्थ से एक फैन ने पूछा कि आपके लिए प्यार क्या है तो उन्होंने कहा, 'प्यार बेहद खूबसूरत होता है। इसमें दोनों तरफ से बहुत सारे एफर्ट की जरूरत होती है। सबसे बड़ी बात है कि इस रिश्ते में आखिरी तक प्यार का अहसास होना बहुत जरूरी है।'
कुछ दिनों पहले खबरें आ रही थीं कि जल्द ही 'कैसी ये यारियां' का तीसरा सीजन आने वाला है, लेकिन पार्थ ने इसको लेकर भी खुलासा किया है। उन्होंने बताया कि उनका नया प्रोजेक्ट KYY से रिलेटेड नहीं है, बल्कि बिल्कुल ही नया काम है।
पार्थ ने अपने फैंस को बताया कि इस दुनिया में उनकी सबसे ज्यादा फेवरेट और कोई नहीं, बल्कि उनकी मां हैं। इसके अलावा उन्होंने सेलिब्रिटी क्रश का खुलासा करते हुए बताया कि उन्हें बॉलीवुड में अनुष्का शर्मा और कैटरीना कैफ पसंद हैं।
'कसौटी जिंदगी की 2' सीरियल की बात करें तो इन दिनों कहानी में कई ट्विस्ट दिखाए जा रहे हैं। एक तरफ मिस्टर बजाज की तरफ प्रेरणा का झुकाव बढ़ रहा है, लेकिन मुश्किल में पड़ने पर अनुराग ही उसको बचाता नज़र आएगा।
Also Read:
Bigg Boss 13: शो का पहला प्रोमो हुआ रिलीज, स्टेशन मास्टर बने सलमान खान ने किया जबरदस्त खुलासा