A
Hindi News मनोरंजन टीवी Kasautii Zindagii Kay 2: सिंपल लुक में दिखने वाली 'प्रेरणा' का ये नया अवतार देख खुली रह जाएंगी आंखें!

Kasautii Zindagii Kay 2: सिंपल लुक में दिखने वाली 'प्रेरणा' का ये नया अवतार देख खुली रह जाएंगी आंखें!

'खतरा खतरा खतरा' शो को कॉमेडियन भारती सिंह और उनके पति हर्ष लिम्बाचिया के साथ कुछ एक्टर्स मिलकर होस्ट करते हैं।

एरिका फर्नांडिस और प्रियांक शर्मा- India TV Hindi Image Source : INSTAGRAM एरिका फर्नांडिस और प्रियांक शर्मा

मुंबई: 'कसौटी जिंदगी की 2' एक्ट्रेस एरिका फर्नांडिस इन दिनों सबकी चहेती बनी हुई हैं। कोई खबर हो या फिर तस्वीर, एरिका से जुड़ी सभी चीजें तुरंत सोशल मीडिया पर वायरल हो जाती हैं। शो में प्रेरणा का किरदार निभा रहीं एरिका के साथ अनुराग यानि पार्थ समथान की केमिस्ट्री को खूब पसंद किया जा रहा है। सोशल मीडिया पर दोनों ही एक्टर्स की जबरदस्त फैन फॉलोइंग है। अपने फैशन सेंस से सभी को दीवाना बनाने वाली एरिका हाल ही में एक नए अवतार में नजर आईं। 

'कुछ रंग प्यार के ऐसे भी' सीरियल से टीवी में डेब्यू करने वाली एरिका फैशन आइकन हैं। यूट्यूब पर उनका खुद का चैनल भी है, जिस पर वह मेकअप, फैशन और लुक्स को लेकर टिप्स देती रहती हैं। एरिका की एक फोटो इंटरनेट पर तेजी से वायरल हो रही है। 

इस फोटो में वह 'बिग बॉस' फेम प्रियांक शर्मा के साथ नजर आ रही हैं। एरिका ने ब्लू कलर का जंपसूट पहना है, जो उन पर काफी जंच रहा है। वहीं, उनकी हेयरस्टाइल काफी कूल है। प्रियांक शर्मा भी नियोन कलर के कपड़ों में स्वैग दिखा रहे हैं। खबरों की मानें तो ये तस्वीर रिएलिटी शो 'खतरा खतरा खतरा' के सेट पर खींची गई हैं। 

सीरियल में हमेशा सिंपल और ट्रेडिशनल कपड़ों में नज़र आने वाली एरिका इस नए अवतार में गजब ढा रही हैं। उनका लुक देखकर फैंस खूब कमेंट्स कर रहे हैं।

'कसौटी जिंदगी की 2' की बात करें तो सीरियल की कहानी में प्रेरणा को पाने के लिए अनुराग किसी भी हद तक जाने को तैयार है। वहीं, मिस्टर बजाज भी अनुराग को परेशान करने के लिए अपनी साजिशें रच रहे हैं। 

Also Read:

Kasautii Zindagii Kay: पुराने किरदार लेकिन नया अंदाज़, कौन-से अनुराग और प्रेरणा फैंस के दिलों पर कर रहे हैं राज!

कायरव की जान बचाएगी डॉक्टर ईशानी, सीरियल 'ये रिश्ता...' और 'संजीवनी' का होगा महासंगम?

Related Video