मुंबई: मशहूर टीवी एक्ट्रेस जेनिफर विंगेट अपनी खूबसूरती के साथ बेहतरीन अभिनय के लिए जानी जाती हैं। जेनिफर की लंबी फैन फॉलोइंग है। तभी तो एक्ट्रेस ने आज देर शाम इंस्टाग्राम पर अपनी तीन तस्वीरें शेयर की और ट्विटर पर जेनिफर विगेंट ट्रेंड करने लगीं। पहले देखिए जेनिफर की ये खूबसूरत तस्वीरें-
देखिए फैंस जेनिफर विंगेट की इन तस्वीरों पर कैसे रिएक्ट कर रहे हैं, और वो एक्ट्रेस के पोस्ट से कितने खुश हैं।
बता दें, जेनिफर विंगेट ने करण सिंह ग्रोवर से शादी की थी, मगर दोनों की राहें जुदा हो गईं और करण ने बिपाशा बसु से शादी कर ली। वहीं जेनिफर अभी भी सिंगल हैं।
जेनिफर विंगेट पर कई तरह के आरोप लगे थे करण से अलग होते वक्त। आरोप था कि जेनिफर ने करण सिंह ग्रोवर से तलाक के एवज में भारी रकम की डिमांड की है। हालांकि जेनिफर ने इन बातों को अफवाह बताया था। जेनिफर ने कहा कि मैं इस रिश्ते से आगे बढ़ चुकी हैं। जेनिफर ने ये भी कहा कि किसी के जाने से मैं प्यार पर विश्वास करना नहीं बंद कर दूंगी, मैंने अपने रिश्ते में 500 प्रतिशत दिया था, मुझे किसी चीज का पछतावा नहीं है। मैं ऐसे अनुभव के लिए करण की शुक्रगुजार हूं। इससे मुझे अपनी ताकत का एहसास हुआ और मेरे सच्चे दोस्तों से मेरी पहचान हुई। मैं पहले से अधिक मजबूत और प्यार करने वाली बनकर सामने आई हूं।