जेनिफर विंगेट की कोविड रिपोर्ट आई पॉजिटिव, एक्ट्रेस ने इंस्टाग्राम पोस्ट में शेयर की हेल्थ अपडेट
जेनिफर विंगेट ने शूटिंग शुरू करने से पहले एहतियात के तौर पर कोविड टेस्ट करवाया था, जिसकी रिपोर्ट पॉजिटिव आई है।
टीवी की क्वीन जेनिफर विंगेट (Jennifer Winget) कोविड पॉजिटिव हो गई हैं, एक्ट्रेस ने पोस्ट करके खुद इस बात की जानकारी दी है। जेनिफर को बेहद, दिल मिल गए और बेपनाह जैसे शो में अभिनय के लिए जाना जाता है। एक्ट्रेस ने इंस्टाग्राम पोस्ट करके इस बात की पुष्टि की है कि उनकी कोविड रिपोर्ट पॉजिटिव आई है हालांकि एक्ट्रेस ने कहा है कि चिंता करने की जरूरत नहीं है क्योंकि वो ठीक हैं। जेनिफर ने अपने इंस्टा पोस्ट में अपनी बेहद प्यारी तस्वीर शेयर करके कैप्शन में लिखा है- “डाउन लेकिन आउट नहीं… हाँ, यह सच है! कोरोना ने दस्तक दी और मुझे पकड़ लिया.. . लेकिन पता है कि, मैं आइसोलेट हूं और बिल्कुल ठीक महसूस कर रही हूं। तो चिंतित मत होइए ! मैं क्वारंटाइन में हूं और रोना और भोजन कर रही हूं और काम में वापस आने का इंतजार नहीं कर सकती। एक बकवास, लेकिन वादा करती हूं कि यह केवल एक मामूली ब्लिप है, बस थोड़ा सा मजबूत, बेहतर, स्वस्थ होने और आगे बढ़ने के लिए थोड़ा सा रुक गई हूं। आप सभी की शुभकामनाओं के लिए धन्यवाद। जितनी जल्दी हो सके वापस आ जाऊंगी। हग्स और किसेज के साथ बाय।
देखिए पोस्ट-
'देसी गर्ल' बनीं जेनिफर विंगेट, फैंस को भाया उनका ट्रेडिशनल अवतार, Viral हुई फोटो
स्पॉटबॉय' की रिपोर्ट के अनुसार, जेनिफर विंगेट 20 जुलाई से 'कोड एम' (Code M Season 2) के दूसरे सीजन की शूटिंग शुरू करने वाली थीं। शूटिंग शुरू करने से पहले जेनिफर ने एहतियात के तौर पर जब कोरोना टेस्ट करवाया तो उनकी रिपोर्ट पॉजिटिव आई, जिसके बाद उन्होंने खुद को क्वारंटीन कर लिया।
Pics: जेनिफर विंगेट की इन फोटोज पर फिदा हुए फैंस, यूजर्स बोले: क्या ये सच में रियल है?
बता दें कि 'कोड एम' में जेनिफर विंगेट ने मेजर मोनिका मेहरा का रोल प्ले किया था और उनकी परफॉर्मेंस को खूब पसंद किया गया था। इस सीरीज में जेनिफर के साथ तनुज विरवानी, रजत कपूर, सीमा बिश्वास और मधुरिमा रॉय जैसे कलाकार भी नजर आए थे। 'कोड एम' सीजन 2 की प्रोड्यूसर भी एकता कपूर हैं और इसे Alt Balaji और Zee5 पर रिलीज किया जाएगा।