टीवी का मशहूर सिंगिंग रियलिटी शो इंडियन आइडल 12 पिछले कई दिनों से चर्चा में है। शो पर आरोप है कि उसने यहां मेहमानों को आमंत्रित किया और उनसे कंटेस्टेंट्स की तारीफ करने को कहा जाता है। कई रियलिटी शो को जज कर चुके सिंगर-कंपोजर सलीम मर्चेंट ने इस बारे में अपनी प्रतिक्रिया दी है। बता दें, सलीम मर्चेंट खुद इंडियन आइडल के जज रह चुके हैं।
एक इंटरव्यू में, सलीम मर्चेंट से पूछा गया कि क्या उन्हें भी शो को जज करते समय कंटेस्टेंट्स की तारीफ करने के लिए कहा गया था। सलीम ने जवाब में इस बात को स्वीकारा, और बताया कि उनसे ऐसा करने के लिए कहा गया था, लेकिन उन्होंने ऐसा कभी नहीं किया।
आरजे सिद्धार्थ कानन को दिए इंटरव्यू में सलीम मर्चेंट ने कहा, ''हां, मेरे साथ भी ऐसा हुआ है। लेकिन सच कहूं तो मैंने उनकी कभी नहीं सुनी। शायद इसलिए मैं आज जज की सीट पर नहीं बैठा हूं।''
सलीम ने कहा, "मुझे लगातार कंटेस्टेंट्स की तारीफ करने के लिए कहा गया। मैं उनकी तारीफ तभी करता हूं, जब मैं किसी की कमियों में योग्यता देखता हूं न कि उनमें दोष ढूंढता हूं। अगर मैं उनकी गुणवत्ता की तारीफ करता हूं, तो शायद मुझे विश्वास है कि गायक और बेहतर कर सकता है। मेरे साथ ऐसा कई बार हुआ है कि शो के निर्देशकों ने कहा कि कृपया निगेटिव मत बनो। लेकिन मैं इस मामले में थोड़ा स्मार्ट हूं। मैं हमेशा अपनी सुनता था, शायद इसी वजह से मैं अब शो का जज नहीं हूं"।