रियलिटी शो इंडियन आइडल सीजन 12 के अपकमिंग एपिसोड में लेजेंडरी एक्ट्रेस जीनत अमान को ट्रिब्यूट दिया जाएगा। जीनत अमान के फिल्म इंडस्ट्री में 50 साल पूरी होने का जश्न मनाते हुए सभी कंटेस्टेंट्स उनके हिट गाने पेश करेंगे। इस मौके को और भी ज्यादा खास बनाएंगे कंटेस्टेंट् दानिश। कंटेस्टेंट ने 'है अगर दुश्मन' पेश किया। उनकी परफॉर्मेंस को बहुत तारीफें मिलीं। लेकिन उनकी एक रिक्वेस्ट ऐसी थी, जिसे सिर्फ जीनत ही पूरा कर सकती थीं।
Image Source : file photo जीनत और दानिश
दानिश ने बताया कि सिंगिंग के अलावा उन्हें डायलॉग्स पर अभिनय करना भी बहुत अच्छा लगता है और अगर जीनत अपने गाने 'दो लफ्जों की है' में वेनिस का वो मशहूर नाव वाला सीन रीक्रिएट करें, तो वो वाकई बहुत सम्मानित महसूस करेंगे।
Image Source : file photo जीनत और दानिश
जीनत अमान ने उनकी ख्वाहिश पूरी की और तारीफ भी की। उन्होंने कहा, 'आपने बहुत शानदार ढंग से परफॉर्म किया है और आप में किसी भी मंच को लाइव परफॉर्मेंस में तब्दील करने की ताकत है। आप इतने परफेक्शन के साथ गाते हैं कि मैं 'दो लफ्जों की है' गाने का वो सीन रीक्रिएट करना चाहूंगी'।
Image Source : file photo जीनत और दानिश
इस शो में दर्शक एक खूबसूरत पल देखेंगे, जब जीनत अमान और दानिश मोहम्मद एक नाव में बैठे नजर आएंगे और बैकड्रॉप में वेनिस दिखाया जाएगा, जहां दानिश इस गाने के डायलॉग पर एक्टिंग करेंगे और जीनत अमान इसे गाएंगी।अब दर्शक इस एपिसोड को देखने के लिए काफी एक्साइटेड हैं।
पढ़ें एंटरटेनमेंट से जुड़ी अन्य खबरें-