पॉपुलर रिएलिटी शो इंडियन आइडल 11 का ग्रैंड फिनाले हो चुका है। इस सीजन के विनर का खिताब सनी हिंदुस्तानी ने जीत लिया है। सनी ने ना सिर्फ अपनी आवाज से, बल्कि अपने संघर्ष की कहानी से भी देशवासियों का दिल जीत लिया है। उनके घर की आर्थिक स्थिति बेहद खराब थी। उनकी मां घर-घर में काम करती थीं और कभी-कभी तो मजबूर होकर दूसरों से खाना भी मांगना पड़ता था। दूसरी तरफ सनी खुद बूट-पॉलिश कर अपनी मां का हाथ बंटाने की कोशिश करते थे।
भटिंडा के रहने वाले सनी हिंदुस्तानी ने जब इंडियन आइडल 11 के ऑडिशन में अपनी माली हालत का जिक्र किया तो जजों के साथ-साथ दर्शकों की भी आंखें नम हो गई थीं। हालांकि, इस बात को परे रखकर उनके टैलेंट की बात करें तो जज विशाल ददलानी ने तो ये तक कह दिया था कि उनकी आवाज़ नुसरत फतेह अली खां साहब से मिलती है।
इंडियन आइडल 11: सनी हिंदुस्तानी बने इस सीजन के विजेता, फर्स्ट रनरअप रहे रोहित राउत
सनी हिंदुस्तानी का इंडियन आइडल का सफर पांच महीने पहले शुरू हुआ और विनर बनकर खत्म हुआ। अब वो किसी पहचान के मोहताज नहीं हैं। शो के दौरान ही उन्होंने अपनी आवाज़ का ऐसा लोहा मनवाया कि फिनाले से पहले ही वो बॉलीवुड में भी डेब्यू कर चुके हैं।
सनी को इमरान हाशमी की फिल्म 'द बॉडी' में गाने का मौका मिला। इसके बाद उन्होंने कंगना रनौत की मूवी 'पंगा' में भी एक गाने को अपनी आवाज़ दी।
नेहा कक्कड़ नहीं बल्कि इस लड़की से शादी करने जा रहे हैं आदित्य नारायण, सिंगर ने किया खुलासा
रविवार रात को इंडियन आइडल 11 के ग्रैंड फिनाले में जब विनर के रूप में सनी का नाम अनाउंस किया गया तो वहां मौजूद उनके घरवाले रो पड़े। ये देख सनी की आंखें भी नम हो गईं। उन्होंने कहा कि वो इस शो और दर्शकों के आभारी हैं, जिन्होंने उनकी जिंदगी बदल दी।
विनर बनने के बाद सनी हिंदुस्तानी को 25 लाख रुपये का ईनाम और एक ट्रॉफी मिली। इसके साथ ही उन्हें टी-सीरीज की अपकमिंग मूवी में एक गाना गाने का मौका भी मिलेगा।