अभिनेता और टेलीविजन मेजबान मनीष पॉल कई और फिल्में करने की इच्छा रखते हैं। मनीष ने टीवी सीरीज 'घोस्ट बना दोस्त' के साथ शोबिज की दुनिया में अपना सफर शुरू किया था। बाद में उन्हें 'राधा की बेटियां कुछ कर दिखाएंगी', 'जि़ंदादिल' और 'शश्श् .. फिर कोई है' जैसे शो में देखा गया। उन्होंने साल 2013 में 'मिकी वायरस' के साथ अपनी फिल्मी करियर की शुरुआत की।
हालांकि मनीष की दिली ख्वाहिश है कि वह और फिल्में करें। उन्होंने आईएएनएस से कहा, "ईमानदारी से कहूं तो मैं अभी जहां हूं खुश हूं। मैं बहुत सी और फिल्में करने की ख्वाहिश रखता हूं, लोगों के लिए ज्यादा मनोरंजन और सार्थक काम करना चाहता हूं, जो लोगों को पसंद आए।"
गौरतलब है कि मई में मनीष ने 'व्हाट इफ' नामक एक लघु फिल्म बनाई थी, जो एक थ्रिलर फिल्म है। फिल्म की कहानी लॉकडाउन के दिनों में घूमती है। उन्होंने साझा किया था कि फिल्म से हुई आमदनी को वह नेक कार्य में दान कर देंगे।
उन्होंने फिल्म के लिए जियो स्टूडियोस के साथ हाथ मिलाया था।