Video: प्राणायाम करते समय हिना खान को आया गुस्सा, जानिए क्या है वजह
हिना खान का एक वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है, जिसमें वो प्राणायाम करती दिखाई दे रही हैं, लेकिन...
अपने पिता को खोने के बाद टीवी एक्ट्रेस हिना खान की जिंदगी धीरे-धीरे ऩॉर्मल हो रही है। वो सोशल मीडिया पर एक्टिव रहने लगी हैं। फिर से अपनी हेल्थ पर ध्यान दे रही हैं। उन्होंने इंस्टाग्राम पर अपना एक वीडियो शेयर किया है, जिसमें वो योग करती दिखाई दे रही हैं, लेकिन इस दौरान वो 'गुस्से' में नज़र आ रही हैं। आखिर हिना गुस्से में क्यों हैं, आइये आपको बताते हैं।
हिना खान अपने घर पर प्राणायाम कर रही हैं। इसी दौरान उनके कजिन उनका वीडियो बना रहे हैं और पूरे टाइम परेशान कर रहे हैं। हिना इस बात से अनजान हैं कि उनका वीडियो रिकॉर्ड हो रहा है। इसे शेयर करते हुए उन्होंने कैप्शन में लिखा- "मेरी लाइफ की स्टोरी... इसे लिया गया, बनाया गया, एडिट किया गया और @manaanmeer द्वारा मिक्स किया गया। इसके बाद मॉक करने के लिए मुझे भेजा गया। तुम बहुत परेशान करते हो मनु... वो मुझे शांति से एक्सरसाइज भी नहीं करने देता। इस फनी वीडियो को शेयर कर रही हूं।"
पिता के इंतकाल के बाद हिना खान ने अपने पर्सनल फोटो-वीडियो शेयर करना बंद कर दिया था। सिर्फ प्रोफेशनल पोस्ट ही दिखाई दे रहे थे। हालांकि, अब वो धीरे-धीरे एक्टिव हुई हैं।
Father's Day पर हिना खान का छलका दर्द, पिता को याद कर शेयर की ये खास Photos
हाल ही में हिना और शहीर शेख का गाना रिलीज हुआ, जिसे दर्शकों ने खूब प्यार दिया।
हिना ने फादर्स डे पर बेहद इमोशनल पोस्ट साझा किया था। उन्होंने पोस्ट में बताया था कि 7 महीने पहले पिता के साथ ये तस्वीरें क्लिक कराई थीं, ताकि किसी स्पेशल दिन पर इसे पोस्ट करेंगी, लेकिन उन्हें अंदाजा नहीं था कि ये फोटोज उन्हें ऐसे पोस्ट करने पड़ेगी। उन्होंने ये भी बताया कि वो अपने पिता को बहुत याद करती हैं।
हिना खान के पिता का हार्ट अटैक से निधन हो गया था। उस वक्त को मुंबई से बाहर म्यूजिक वीडियो की शूटिंग कर रही थीं। उन्होंने इंस्टाग्राम पर अपने पिता की तस्वीर के साथ इमोशनल नोट लिखा था।
पिता के इंतकाल के एक हफ्ते के बाद हिना कोरोना वायरस से संक्रमित हो गई थीं, जिसके बाद उन्होंने खुद को घर पर क्वारंटीन कर लिया था। इस मुश्किल वक्त में वो अपनी मां के साथ नहीं थीं। उन्होंने इसको लेकर भी दर्द साझा किया था। हिना ने अपनी फोटो शेयर कर कैप्शन में लिखा था- "एक बेबस बेटी, जो उस वक्त अपनी मां को सहारा देने के लिए उसके पास नहीं जा सकती है, जब उसकी सबसे ज्यादा जरूरत है। दोस्तों, वक्त अभी बहुत-बहुत मुश्किल है, न सिर्फ हमारे लिए, बल्कि हमारे आसपास मौजूद हर किसी के लिए। लेकिन जैसा कि एक कहावत है, मुश्किल दौर नहीं रूकता है, मजबूत लोग रह जाते हैं और मैं हमेशा अपने पापा की एक मजबूत लड़की थी, हूं और हमेशा रहूंगी। आप अपनी दुआएं भेजें।"