मॉडल-अभिनेत्री गौहर खान ने शुक्रवार को सोशल मीडिया पर जानकारी दी कि उन्होंने वैक्सीन ले ली है और साथ ही उन्होंने लोगों से अपील की कि वे केवल खुद का ही टीकाकरण न कराएं, बल्कि वैक्सीन लगवाने में अपने स्टाफ की भी मदद करें।
इंस्टाग्राम पर अपने पति जैद दरबार के साथ एक तस्वीर साझा करते हुए गौहर लिखती हैं, "बहुत से लोग नहीं जानते हैं कि वैक्सीन लेने का मतलब अब जिम्मेदार बनना है। कोविन ऐप पर लॉग ऑन करें और अपॉइंटमेंट प्राप्त करें, खासकर अपने परिवार के बुजुर्गों के लिए। मैंने अपने ड्राइवर का भी अपॉइंटमेंट कराया है और काफी आसान व बेहद जरूरी है। अपने स्टाफ समेत उन लोगों को मत भूलिए जिन्हें यह प्रक्रिया पता नहीं है..एक-दूसरे की मदद कीजिए।"
गौहर ने जहां टीका लगवाया है, वहां के हॉस्पिटल स्टाफ का शुक्रिया अदा करते हुए वह आगे लिखती हैं, "सैफी हॉस्पिटल वैक्सीन के अनुभव को आसानी से समझने लायक और इसे सुरक्षा के साथ दिलवाने में आप लोग कमाल का काम कर रहे हैं।"
गौहर खान के लिए वक्त बेहतर नहीं है, उन्होंने हाल ही में अपने पिता को खो दिया। पिता के निधन से आहत गौहर आए दिनों अपने मरहूम पिता की यादों की तस्वीरों और वीडियो को इंस्टाग्राम पर शेयर करती रहती हैं।