कोरोना महामारी को लेकर एक तरफ जहां सिनेमाघरों पर ताला लगा हुआ है। कई फ़िल्म निर्माता फिल्मों को OTT प्लेटफार्म पर रिली़ज कर रहे हैं। लोग भी संक्रमण से बचने के लिए घर बैठे ही फिल्मों और वेब सीरीज को OTT प्लेटफार्म पर देखना पसंद कर रहे हैं। फिल्ममेकर भी सिनेमाघरों में फिल्में रिलीज करने से डर रहे हैं।
फिल्में लोगो के लिए मनोरंजन का मुख्य जरिया हैं ख़ास कर कोरोनाो महामारी के दौरान लोग मूविज़ देखना पसंद कर रहे हैं। हर सप्ताह नेटफ्लिक्स, एमेजॉन प्राइम वीडियो, हॉटस्टार पर एक से शानदार एक वेबसीरीज रिलीज हो रही है। इस हफ्ते ओटीटी प्लेटफॉर्म्स पर क्या कुछ नया रिलीज होने जा रहा है चलिए जानते हैं।
तूफ़ान
अमेज़न प्राइम वीडियो पर 16 जुलाई को फ़िल्म तूफ़ान रिलीज़ हो रही है। इस फिल्म में फरहान अख्तर, मृणाल ठाकुर और परेश रावल नजर आएंगे। फिल्म का ट्रेलर रिलीज हो चुका है जिसे दर्शकों ने काफी पसंद किया। कहानी एक स्ट्रीट बॉक्सर के चैम्पियन बनने पर आधारित है।
कॉलर बॉम्ब
डिज़्नी प्लस हॉस्टार वीआईपी पर 9 जुलाई को कॉलर बॉम्ब रिलीज़ होगी। फ़िल्म में जिम्मी शेरगिल और आशा नेगी मुख्य भूमिकाओं में हैं। यह एक सुसाइड बॉम्बर को रोकने की कहानी के इर्द-गिर्द घूमती है। वहीं, फिल्म में जिम्मी मनोज हेसी नाम के पुलिस अफ़सर के किरदार में हैं। फ़िल्म का निर्देशन ध्यानेश ज़ोटिंग ने किया है। फ़िल्म की स्क्रिप्ट निखिल नायर ने लिखी है।
स्टेट ऑफ सीज: टेंपल अटैक
जी5 पर नौ जुलाई को 'स्टेट ऑफ सीज: टेंपल अटैक' है सीरीज रिलीज हो रहा है। यह सच्ची घटनाओं से प्रेरित है। इसमें अहमदाबाद के अक्षरधाम मंदिर पर आतंकी हमले की इस कहानी में अक्षय खन्ना लीड रोल में हैं। अक्षय खन्ना का यह ओटीटी डेब्यू है।
नेवर आई हैव एवर-2
नेवर आई हैव एवर का दूसरा सीजन 15 जुलाई को नेटफ्लिक्स पर स्ट्रीम किया जाएगा। यह युवा रोमांटिक कॉमेडी शो है, जिसमें भारतीय-अमेरिकी किशोरवय देवी की ज़िंदगी को दिखाया गया है। इस किरदार को मैत्रेयी रामकृष्णन ने निभाया है।
ब्लैक विडो
मार्वेल सिनेमैटिक यूनिवर्स की यह बहुप्रतीक्षित फिल्म थियेटर्स के साथ साथ हॉस्टार पर भी आ रही है। भारत में हालांकि इसके थियेटर्स में रिलीज होने की तारीफ फिलहाल तय नहीं की गई है। लेकिन नेटफ्लिक्स पर नौ जुलाई को रिलीज होगी।