A
Hindi News मनोरंजन टीवी टीवी के सबसे फेमस शो 'महाभारत' के आखिरी एपिसोड को शूट करते वक्त रो पड़े थे कृष्ण और अर्जुन

टीवी के सबसे फेमस शो 'महाभारत' के आखिरी एपिसोड को शूट करते वक्त रो पड़े थे कृष्ण और अर्जुन

90s का फेमस टीवी शो महाभारत को आखिर कौन भूल सकता है। बीआर चोपड़ा द्वारा निर्मित और रवि चोपड़ा द्वारा निर्देशित इस शो ने भारत के हर घर में अपनी खास जगह बना ली थी।

<p>महाभारत</p>- India TV Hindi महाभारत

90s का फेमस टीवी शो महाभारत को आखिर कौन भूल सकता है। बीआर चोपड़ा द्वारा निर्मित और रवि चोपड़ा द्वारा निर्देशित इस शो ने भारत के हर घर में अपनी खास जगह बना ली थी। बता दें कि चोपड़ा के रामायण और महाभारत पौराणिक कथाओं पर आधारित होने के बावजूद इस तरह से घर घर तक पहुंचा, बल्कि भारतीय टेलीविजन का यह अभी तक का सबसे लोकप्रिय शो बन गया। इस सीरियल में भगवान श्रीकृष्ण का रोल करने वाले नीतीश भारद्वाज ने टीवी स्क्रीन पर भगवान श्रीकृष्ण को इस तरह जीवंत बना दिया जिससे लोग उनकी फोटो रखकर पूजा करने लगे। सिर्फ इतना ही नहीं टीवी पर सीरियल शुरू होते ही लोग हाथ जोड़कर टीवी के सामने बैठ जाते थे।

बता दें कि महाभारत की वजह से नीतीश की इमेज इस तरह से भारतीय घरों में बनी, लोग नीतीश की श्री कृष्ण वाले पोस्टर का घर में रखकर पूजा करते थे। लोग उन्हें श्रीकृष्ण कहकर बोलते थे। नीतीश के इस एकमात्र रोल ने उनकी पूरी जिंदगी बदल दी। सिर्फ इतना ही नहीं एकमात्र इस शो ने उन्हें स्टारडम तक पहुंचा दिया। नीतीश लोगों के बीच ऐसे फेमस हुए जिससे उन्हें देश का बच्चा-बच्चा पहचानने लगा।

ये भी पढ़ें:

अदाकारी और स्क्रीन प्रेजेंस में अमिताभ बच्चन को टक्कर देते थे विनोद खन्ना, ये फिल्में हैं गवाह

Birth Anniversary: स्टारडम छोड़कर संन्यासी क्यों बने थे विनोद खन्ना, 'आप की अदालत' में किया था खुलासा