टीवी के सबसे फेमस शो 'महाभारत' के आखिरी एपिसोड को शूट करते वक्त रो पड़े थे कृष्ण और अर्जुन
90s का फेमस टीवी शो महाभारत को आखिर कौन भूल सकता है। बीआर चोपड़ा द्वारा निर्मित और रवि चोपड़ा द्वारा निर्देशित इस शो ने भारत के हर घर में अपनी खास जगह बना ली थी।
![टीवी के सबसे फेमस शो 'महाभारत' के आखिरी एपिसोड को शूट करते वक्त रो पड़े थे कृष्ण और अर्जुन <p>महाभारत</p>- India TV Hindi](https://resize.indiatv.in/resize/newbucket/250_-/2019/10/mahabharat-1570346907.webp)