A
Hindi News मनोरंजन टीवी TV सीरियल 'एक भ्रम: सर्वगुण संपन्न' की एक्ट्रेस टीना फिलिप ने ब्वॉयफ्रेंड संग की सगाई, देखें Pics

TV सीरियल 'एक भ्रम: सर्वगुण संपन्न' की एक्ट्रेस टीना फिलिप ने ब्वॉयफ्रेंड संग की सगाई, देखें Pics

टीना फिलिप 'एक भ्रम: सर्वगुण संपन्न' सीरियल में ईशानी का किरदार निभा रही हैं।

Tina Philip gets engaged to boyfriend Nikhil- India TV Hindi Image Source : INSTAGRAM Tina Philip gets engaged to boyfriend Nikhil

मुंबई: टीवी सीरियल 'एक भ्रम: सर्वगुण संपन्न' (Ek Bhram Sarvagun Sampanna) में ईशानी का किरदार निभाने वाली एक्ट्रेस टीना फिलिप (Tina Philip) ने ब्वॉयफ्रेंड निखिल (Nikhil) शर्मा संग सगाई कर ली। दोनों की इंगेजमेंट की फोटोज सोशल मीडिया पर वायरल हो रही हैं।

खबरों की मानें तो टीना और निखिल की मुलाकात 'एक आस्था ऐसी भी' सीरियल के सेट पर हुई थी। शो के दौरान दोनों के बीच दोस्ती हुई और धीरे-धीरे यह रिश्ता प्यार में बदल गया। 

टीना ने निखिल के होम टाउन दिल्ली में सगाई की है। इस सेरेमनी में करीबी रिश्तेदार और दोस्त शामिल हुए थे। एक्ट्रेस ने इंस्टाग्राम अकाउंट पर फोटोज शेयर की हैं, जिसमें वह बेहद खूबसूरत लग रही हैं।

टीना ने मीडिया को बताया कि अगले साल की शुरुआत में वह सात फेरे लेंगी। उनकी शादी डेस्टिनेशन वेडिंग हो सकती है। हालांकि, अभी जगह फाइनल नहीं हुई है।

Also Read: 

kasautii zindagii kay 2: क्या अनुराग को भूलकर Mr. बजाज से प्यार करने लगेगी प्रेरणा, ये Videos हैं इस बात का सबूत!

Nach Baliye 9: पत्नी सुनीता और रवीना टंडन के साथ गोविंदा थिरकाएंगे कदम, वायरल हुआ वीडियो

Related Video