मुंबई: टीवी सीरियल 'एक भ्रम: सर्वगुण संपन्न' (Ek Bhram Sarvagun Sampanna) में ईशानी का किरदार निभाने वाली एक्ट्रेस टीना फिलिप (Tina Philip) ने ब्वॉयफ्रेंड निखिल (Nikhil) शर्मा संग सगाई कर ली। दोनों की इंगेजमेंट की फोटोज सोशल मीडिया पर वायरल हो रही हैं।
खबरों की मानें तो टीना और निखिल की मुलाकात 'एक आस्था ऐसी भी' सीरियल के सेट पर हुई थी। शो के दौरान दोनों के बीच दोस्ती हुई और धीरे-धीरे यह रिश्ता प्यार में बदल गया।
टीना ने निखिल के होम टाउन दिल्ली में सगाई की है। इस सेरेमनी में करीबी रिश्तेदार और दोस्त शामिल हुए थे। एक्ट्रेस ने इंस्टाग्राम अकाउंट पर फोटोज शेयर की हैं, जिसमें वह बेहद खूबसूरत लग रही हैं।
टीना ने मीडिया को बताया कि अगले साल की शुरुआत में वह सात फेरे लेंगी। उनकी शादी डेस्टिनेशन वेडिंग हो सकती है। हालांकि, अभी जगह फाइनल नहीं हुई है।