'बिग बॉस 13' की थर्ड रनरअप रश्मि देसाई 'नागिन 4' सीरियल में नज़र आने वाली हैं। उनका फर्स्ट लुक प्रोमो भी सामने आ चुका है, जिसमें वो शलाखा का किरदार निभाती दिखाई दे रही हैं। जैस्मीन भसीन को रिप्लेस किया है।
रश्मि देसाई के अलावा 'कुंडली भाग्य' और 'मुन्ना माइकल' व 'घायल 2' जैसी फिल्मों में नज़र आ चुकी एक्ट्रेस रोजलिन सोनिया गोम्स भी इस सीरियल में एंट्री करेंगी। वो बृंदा (निया शर्मा) की दोस्त का किरदार निभाएंगी।
बिग बॉस 13 के घर से बाहर निकलने के बाद रश्मि देसाई ने पास्ता खाते हुए शेयर किया वीडियो, कहा- ये चोरी का नहीं है!
अब ताजा मीडिया रिपोर्ट्स की मानें तो 'कहां हम कहां तुम' सीरियल की एक्ट्रेस दीपिका कक्कड़ भी 'नागिन 4' में नज़र आने वाली हैं। वो कौन-सा किरदार निभाएंगी, अभी इस बारे में कोई जानकारी सामने नहीं आई है। बता दें कि दीपिका 'बिग बॉस 12' की विनर रह चुकी हैं। उन्होंने श्रीसंत को हराया था।
दीपिका को 'ससुराल सिमर का' सीरियल से घर-घर में पहचान मिली थी। उन्होंने सिमर का रोल निभाया था, जिसे लोग आज भी याद करते हैं।
टीवी एक्ट्रेस दीपिका कक्कड़ ने एयरलाइन पर गैर-पेशेवर बर्ताव का लगाया आरोप
इसके अलावा दीपिका 'झलक दिखला जा' और 'नच बलिए' जैसे रिएलिटी शोज में भी नज़र आ चुकी हैं। पर्सनल लाइफ की बात करें तो उन्होंने साल 2018 में शोएब संग दूसरी शादी की।