लॉकडाउन के दौरान दूरदर्शन पर फिर से प्रसारित हुए रामायण सीरियल को दर्शकों ने खूब प्यार दिया। रामानंद सागर के इस ऐतिहासिक शो में एक्ट्रेस दीपिका चिखलिया ने सीता का किरदार निभाया था। वो इन दिनों सोशल मीडिया पर काफी एक्टिव हैं और अपनी पुरानी फोटोज शेयर करती रहती हैं। हाल ही में उन्होंने रामायण के सेट की एक थ्रोबैक तस्वीर पोस्ट की है, जो वायरल हो रही है।
दीपिका चिखलिया इस तस्वीर में माता सीता के अवतार में हैं। उन्होंने फोटो के कैप्शन में लिखा है, 'ये पहला कदम था और वो एक दिन, जिसने मेरी जिंदगी और पहचान बदल दी.. मैंने बतौर दीपिका कदम बढ़ाया, लेकिन अंत में सीता बनकर बाहर निकली.. मेरा पुनर्जन्म हुआ #ramayan #sita'
बता दें कि रामानंद सागर की रामायण का प्रसारण 1987 से 1988 तक हुआ था। उस गुजरे जमाने में इस शो को दर्शकों ने भरपूर प्यार दिया। लोगों के घर में टीवी नहीं थी, ऐसे में पड़ोसियों के घर भीड़ उमड़ पड़ती थी। ये जून 2003 तक लिम्का बुक ऑफ रिकॉर्डस में यह विश्व के सर्वाधिक देखे जाने वाले पौराणिक धारावाहिक के रूप में दर्ज रहा।
लॉकडाउन के दौरान एक बार फिर से इसे प्रसारित करने का फैसला लिया गया। इस बार भी रामायण ने टीआरपी लिस्ट में बाजी मारी और पहला स्थान झटक लिया। शो के खत्म होने पर कई लोग इमोशनल भी हो गए थे।