'दिल तो हैप्पी है जी' की एक्ट्रेस जैसमिन भसीन ने कहा- मैं सुपरनैचुरल शो नहीं कर सकती
सीरियल 'दिल तो हैप्पी है जी' में हैप्पी मेहरा की भूमिका निभाने वालीं एक्ट्रेस जैसमिन भसीन का कहना है कि वो सुपरनैचुरल शो नहीं कर सकतीं क्योंकि वो इस फॉर्मेट से इत्तेफाक नहीं रखतीं।
