भारतीय कॉमेडियन और एक्टर सुनील पाल के खिलाफ पुलिस में एफआईआर दर्ज हुई है। कोविड के समय फ्रंटलाइन पर काम करने वाले डॉक्टरों का मजाक उड़ाने और उनके खिलाफ अपमानजनक शब्दों का इस्तेमाल करने को लेकर डॉक्टर के एक एसोसिएशन ने अंधेरी पुलिस स्टेशन में मामला दर्ज कराया है। उन्होंने एक वीडियो अपलोड किया है, जिसमें डॉक्टरों पर कोविड संकट की आड़ में मानव तस्करी का भी आरोप लगाया है।
Image Source : press noteप्रेस नोट
साउथ फिल्म इंडस्ट्री के मशहूर कॉमेडी एक्टर पांडू का कोरोना वायरस से निधन
वायरल हुए वीडियो में सुनील पाल ने कह रहे हैं- 'डॉक्टर भगवान का रूप होते हैं लेकिन 90 प्रतिशत डॉक्टर लोगों को डरा रहे हैं, मरीजों से धोखाधड़ी की जा रही है, गरीब लोगों को डराया जा रहा है।'
सुनील के खिलाफ अंधेरी पुलिस आईपीसी की धारा 505(2) और 500 के तहत मामला दर्ज कर आगे की जांच में जुट गई है।
(इनपुट: ऱाजीव सिंह)