पूर्व भारतीय गेंदबाज और रियलिटी शो बिग बॉस के कंटेस्टेंट रह चुके सलिल अंकोला कोरोना संक्रमित पाए गए हैं। सलिल ने सोशल मीडिया के माध्यम से इस बारे में जानकारी दी।
कोरोना संक्रमित होने के बाद सलिल अंकोला को अस्पताल में भर्ती कराया गया है। दुर्भाग्य की बात है कि सलिल 1 मार्च को अपना जन्मदिन मनाते हैं और इसी दिन उन्हें पता चला की वह कोरोना संक्रमित है।
उन्होंने फेसबुक और इंस्टाग्राम के जरिये बताया कि कोरोना वायरस की जांच में वह पॉजिटिव आये है। भारत के लिए एक टेस्ट और 20 एकदिवसीय खेलने वाले अंकोला ने कहा, ‘‘कल मेरा जन्मदिन है और आज कोविड-19 की चपेट में आ गया हूं। कभी ना भूलने वाला जन्मदिन। इसका सामना करना डरावना है लेकिन मुझे सब की प्रार्थनाओं की जरूरत है। पूरे दमखम से वापसी करूंगा।’’
महाराष्ट्र और विशेष रूप से मुंबई और पुणे में कोरोना वायरस के मामलों में संक्रमण की दर बढ़ी है। अंकोला, जिन्होंने भारत के लिए एक टेस्ट और 20 एकदिवसीय मैचों में भाग लिया है, पिछले दिसंबर में एमसीए की वरिष्ठ चयन समिति के अध्यक्ष चुने गए थे।
सलिल के करियर की बात करें तो उन्होंने 80-90 के दशक में क्रिकेट खेला था। इसके बाद उन्होंने फिल्मों की तरफ रुख किया। उन्होंने चंद टीवी सीरियल्स में भी काम किया था। स्टार प्लस पर उन्होंने 'विक्रम बेताल' सीरीज में काम किया था। वह साल 2006 में बिग बॉस रियलिटी शो का भी हिस्सा बने थे।
यहां पढ़ें