रिएलिटी शो बिग बॉस 15 की जब शुरुआत हुई थी तो घर दो हिस्सों में बंटा हुआ था। एक तरफ थे 'जंगलवासी' तो दूसरी साइड 'बिग बॉस ओटीटी' वाले थे। इसके बाद सभी घरवाले एक समान हो गए, लेकिन अब एक बार फिर घर के अंदर बंटवारा होने जा रहा है।
दरअसल, इस सीजन में हाल ही में कुछ लोग वीआईपी सदस्य बने। कैप्टन उमर रियाज ने अपने साथ तेजस्वी प्रकाश, करण कुंद्रा और निशांत भट को वीआईपी बनाया। इन लोगों के पास ढेर सारी सुविधाएं होने के साथ-साथ कई पावर भी हैं। इसके साथ ही ट्रॉफी पर भी फिलहाल इन्हीं का हक है। इसके बाद एक और टास्क हुआ और इसे जीतकर विशाल कोटियान ने भी वीआईपी की लिस्ट में अपनी जगह बनाई।
Bigg Boss 15: रश्मि देसाई की भविष्यवाणी क्या होगी सच? इस कंटेस्टेंट को बताया शो का विनर
अब घर दो हिस्सों में बंट गया है- वीआईपी और नॉन वीआईपी। नॉन वीआईपी की बात करें तो इनमें जय भानुशाली, शमिता शेट्टी, प्रतीक सहजपाल, नेहा भसीन, सिंबा नागपाल और राजीव अदातिया हैं। अब वीआईपी वालों ने घर पर अपनी हुकूमत चलानी शुरू कर दी है, जिसका नॉन वीआईपी वाले विरोध कर रहे हैं।
इस प्रोमो में दिखाया गया है कि वीआईपी वालों ने घर के काम को लेकर कुछ फैसला लिया है और तेजस्वी कहती दिखाई दे रही हैं कि 'हम लोगों ने जो डिसाइड किया है, बाकि सब वही करेंगे, क्योंकि वो लोग वीआईपी हैं।' जय भानुशाली को भी तेजस्वी की टोन पर ऐतराज हुआ।
इसके बाद नेहा भसीन भी कहती हैं कि 'दंड दे दो, लेकिन मैं बर्तन नहीं धोऊंगी।' वो करण कुंद्रा से कहती हैं कि 'गुलामी करवा रहे हो क्या?' वहीं, प्रतीक भी वीआईपी सदस्यों के खिलाफ जाते हुए कहते हैं कि 'कपड़े नहीं धोऊंगा, चाहे जो कुछ भी हो जाए।' जय भी अपनी प्रतिक्रिया व्यक्त करते हैं और कहते हैं - 'करा के दिखाओ मुझसे!'
अब घर में क्या कोहराम मचेगा, ये तो आज के एपिसोड में ही पता चलेगा। आप इस एपिसोड को रात 10.30 बजे कलर्स चैनल पर देख सकते हैं।