A
Hindi News मनोरंजन टीवी Bigg Boss 14 Promo: नेहा कक्कड़ की पति रोहनप्रीत सिंह संग ऐसे हुई थी पहली मुलाकात, सलमान खान के सामने किया खुलासा

Bigg Boss 14 Promo: नेहा कक्कड़ की पति रोहनप्रीत सिंह संग ऐसे हुई थी पहली मुलाकात, सलमान खान के सामने किया खुलासा

नेहा कक्कड़ और रोहनप्रीत सिंह 'नेहू द व्याह' गाने में साथ नज़र आए थे।

neha kakkar reveals she met rohanpreet singh on neha da viah sets- India TV Hindi Image Source : INSTAGRAM: @COLORSTV/NEHAKAKKAR नेहा कक्कड़ और रोहनप्रीत सिंह की कैसे हुई थी मुलाकात, सिंगर ने किया खुलासा 

बॉलीवुड की मशहूर सिंगर नेहा कक्कड़ हाल ही में अपनी शादी की वजह से सुर्खियों में थीं। उन्होंने पंजाबी सिंगर रोहनप्रीत सिंह का हाथ थामा है। पति संग दुबई में हनीमून मनाने के बाद नेहा अब काम पर वापस लौट आई हैं। हाल ही में उनका और उनके भाई टोनी कक्कड़ का नया गाना 'शोना शोना' रिलीज हुआ है, जो शहनाज गिल और सिद्धार्थ शुक्ला पर फिल्माया गया है। दोनों ही बिग बॉस 13 के पॉपुलर कंटेस्टेंट हैं। इस म्यूजिक वीडियो को फैंस काफी पसंद कर रहे हैं और इसका प्रमोशन करने के लिए नेहा और टोनी बिग बॉस 14 के सेट पर पहुंचे हैं। 

कलर्स चैनल ने सोशल मीडिया पर आज के एपिसोड का प्रोमो शेयर किया है। इसमें दिखाया गया है कि नेहा कक्कड़ और टोनी कक्कड़ स्टेज पर पहुंचते हैं, जहां होस्ट सलमान खान उनसे शादी के बारे में पूछते हैं। नेहा बताती हैं कि उन्होंने पहली बार गाना लिखा और इसकी शूटिंग के दौरान ही रोहनप्रीत सिंह संग प्यार हो गया। उन्हें नहीं पता था कि अपनी शादी को लेकर वो जिसके  साथ गाना शूट कर रही हैं, वही उनका पति होगा।

Bigg Boss 14 Promo: अगले हफ्ते होगा फिनाले वीक, शो में पहुंचीं नेहा कक्कड़, घर में दाखिल होंगे पुराने कंटेस्टेंट्स

नेहा कक्कड़ ने बताया कि उन्होंने पहले से कुछ भी डिसाइड नहीं किया था। ये सब होता चला गया। ये सुनकर सलमान खान भी हैरान रह गए और नेहा के फैसले से काफी खुश भी हुए। 

कलर्स चैनल ने एक और प्रोमो शेयर किया है, जिसमें ये दिखाया गया है कि नेहा अपने भाई टोनी के लिए दुल्हन खोज रही हैं। घर के अंदर जैस्मीन भसीन, पवित्रा पुनिया और निक्की तंबोली के बीच नेहा की भाभी बनने के लिए मजेदार टास्क भी होता है। 

बता दें कि नेहा कक्कड़ और रोहनप्रीत सिंह ने 24 अक्टूबर 2020 को शादी की थी। उनकी प्राइवेट वेडिंग सेरेमनी की फोटोज सोशल मीडिया पर खूब वायरल हुई थीं। शादी से पहले नेहा का गाना 'नेहू द व्याह' रिलीज हुआ, जो लोगों को खूब पसंद आया ।