पॉपुलर रिएलिटी शो बिग बॉस 14 का पहला एपिसोड 3 अक्टूबर से टेलिकास्ट होगा। शो को लेकर गुरुवार को प्रेस कॉन्फ्रेंस हुई, जिसमें सलमान खान ने कई जानकारी दी। इस दौरान उन्होंने कम फीस लेने से लेकर कोविड-19 को लेकर भी खास बात कही।
सलमान खान ने बिग बॉस सीजन 13 के प्रतिभागियों की तारीफ की। गौरतलब है कि बिग बॉस 13 बहुत हिट हुआ था। सिद्धार्थ शुक्ला और शहनाज गिल की जोड़ी को भी दर्शकों का खूब प्यार मिला था।
बिग बॉस 14: TV एक्टर अली गोनी नहीं बनेंगे शो का हिस्सा, खुद बताई वजह
बॉलीवुड के सुपरस्टार सलमान ने बताया कि कोरोना काल में बिग बॉस के घर में कैसा इंतजाम किया जाएगा। उन्होंने कहा कि घर में एंट्री लेने वाले हर सदस्य का कोविड टेस्ट होगा। इसके साथ ही उन्हें पहले क्वारंटीन किया जाएगा। इसके बाद ही घर में एंट्री होगी। सलमान ने प्रतिभागियों को टिप्स भी दी।
सलमान खान ने बिग बॉस 14 के पहले कंटेस्टेंट का नाम भी कंफर्म कर दिया है। मशहूर सिंगर कुमार सानू के बेटे जान कुमार सानू इस सीजन का हिस्सा होंगे। बिग बॉस 13 के विनर सिद्धार्थ शुक्ला ने उन्हें घर में लंबे समय तक टिके रहने के लिए कई टिप्स भी दिए।
'उतरन' एक्ट्रेस टीना दत्ता ने बिग बॉस को लिखा 'लव लेटर', सीजन 14 में शामिल होने पर दिया ये जवाब
सलमान ने ये भी खुलासा किया है कि इस बार वो शो के लिए कम सैलरी ले रहे हैं। उन्होंने ये फैसला इसलिए किया, ताकि पूरी यूनिट को उनका पूरा पैसा मिल सके। सलमान ने कहा कि वो अपनी सैलरी कटवाकर खुश हैं। इस समय सभी को रोजगार मिलना बहुत जरूरी है।