मुंबई: टीवी जगत का सबसे चर्चित रिएलिटी शो बिग बॉस 3 अक्टूबर, शनिवार से कलर्स चैनल पर दस्तक देने जा रहा है। अब तीन महीनों के लिए एक बार शे बिग बॉस के नए कंटेस्टेंट एक घर में बंद होंगे और बिग बॉस फैंस के लिए ये 3 महीने बेहद खास होने वाले हैं। बिग बॉस के शौकीन तो सेलेब्स की हर एक्टिविटी पर नजर रखते हैं और हर टास्क के रोमांच का मजा लेते हैं। शनिवार की रात से बिग बॉस की ग्रैंड ओपनिंग होने जा रही है और सलमान खान ने आज ही शो का प्रीमियर एपिसोड शूट कर लिया है, सितारे घर में लॉक किए जा चुके हैं। आइए हम आपको बताते हैं कि आप ये शो कब और कहां देख सकते हैं?
कब होगी Bigg Boss 14 शुरुआत?
शो की शुरुआत 3 अक्टूबर, शनिवार को होगी और करीब 3 महीने तक ये शो चलेगा।
Watch Video: 'बिग बॉस 14' में फिर से वापसी कर रहे सिद्धार्थ शुक्ला और शहनाज, सामने आया पहला वीडियो
कितने बजे आएगा Bigg Boss-13?
बिग बॉस का वीकेंड का वार और प्रीमियर एपिसोड का प्रसारण जहां रात 9 बजे होगा, वहीं वीक डे यानी सोमवार से शुक्रवार तक शो का प्रसारण रात 10.30 बजे होगा।
कहां देखें Bigg Boss 14?
बिग बॉस का प्रसारण इस बार भी कलर्स टीवी पर ही होगा।
कहां देखें Bigg Boss 14 के अनकट वीडियो
कलर्स टीवी के अलावा आप वूट पर भी बिग बॉस के एपिसोड्स देख सकते हैं। इसके लिए आपको Voot एप डाउनलोड करना होगा, यहां आपको कईअनकट वीडियो और अनदेखे फुटेज देखने को मिलेंगे जो टीवी पर प्रसारित नहीं होता।
कौन-कौन होगा Bigg Boss 14 का हिस्सा
बिग बॉस 14 के कंटेस्टेंट में जैस्मिन भसीन, पवित्रा पुनिया, रुबीना दिलैक, राधे मां, निक्की तंबोली, सारा गुरपाल, राहुल वैद्य, जान कुमार सानू, शहजाद देओल, अभिनव शुक्ला, निशांत सिंह मल्कानी, एजाज खान जैसे सितारों के नाम सामने आ रहे हैं।