A
Hindi News मनोरंजन टीवी Bigg Boss 14, Episode 6, Oct 9 Highlihts: रुबीना दिलैक ने की हिना से लड़ाई, पूरा घर हुआ खिलाफ

Bigg Boss 14, Episode 6, Oct 9 Highlihts: रुबीना दिलैक ने की हिना से लड़ाई, पूरा घर हुआ खिलाफ

रुबीना दिलैक का आज हिना खान से झगड़ा हो गया, पूरा घर रुबीना के खिलाफ हो गया।

Bigg Boss 14, Episode 6, Oct 9 LIV- India TV Hindi Image Source : INSTAGRAM Bigg Boss 14, Episode 6, Oct 9 LIV

पॉपुलर रिएलिटी शो बिग बॉस 14 में आज के एपिसोड में घर के अंदर भिड़ंत देखने को मिली। रुबीना दिलैक का सीनियर्स से झगड़ा हो गया। टीवी की चहेती बहू रुबीना लक्जरी मॉल से समान को लेकर झगड़ा करती हुई नजर आईं। रुबीना का कहना है जब जूतों का पूरा पेयर एक आइटम और सलवार कमीज दो आइटम कैसे हो सकता है। जिसके बाद हिना खान, गौहर खान और सिद्धार्थ से उनकी बहस होती है और हिना कहती हैं कि अब आपको केवल एक शूज ही मिलेगा। जिसके बाद रुबीना कहती हुई नजर आती हैं कि आप अपना निर्णय किसी पर थोप नहीं सकती हैं। रुबीना की इस बात से सभी घरवाले रुबीना के खिलाफ हो जाते हैं। इसके बाद एक टास्क के दौरान निक्की तंबोली अपनी इम्युनिटी खो देती हैं।

Live updates : Bigg Boss 14, Episode 6, Oct 9 LIVE Updates

  • 12:00 AM (IST) Posted by Jyoti Jaiswal

    निक्की तंबोली ने खोई अपनी इम्युनिटी

    निक्की तंबोली काफी देर तक यातना सहती हैं मगर बाद में उठकर भाग जाती हैं और अपनी इम्युनिटी खो देती हैं। इसके साथ ही बिग बॉस खत्म हो जाता है।

  • 11:58 PM (IST) Posted by Jyoti Jaiswal

    रुबीना अपने पति अभिनव को प्रताड़ित होते हुए नहीं देख सकती

    रुबीना तेजी से चिल्लाती हुई दिखाई देती हैं जब फ्रेशर्स अभिनव की इम्युनिटी छीनने के लिए उनके ऊपर मिर्च पाउडर का इस्तेमाल करते हैं। वह वास्तव में परेशान हो जाती है और सीनियर्स से अनुरोध करती हैं कि वो उनके चेहरे पर पानी डाल दें।

     

  • 11:42 PM (IST) Posted by Jyoti Jaiswal

    फ्रेशर्स को इम्यून होने का मौका मिला

    फ्रेशर्स को इम्युनिटी हासिल करने का एक और मौका मिलता है। बिग बॉस ने ऐसा कार्य फ्रेशर्स को सौंपा है जिससे उन्हें मौका मिलला है कि वो अभिनव शुक्ला और निक्की तंबोली की इम्युनिटी उनसे छीन सकते हैं। 

  • 11:40 PM (IST) Posted by Jyoti Jaiswal

    हिना के बाद रुबीना की गौहर और सिद्धार्थ से भी हुई लड़ाई

    रुबीना के सॉरी का भी किसी पर कोई असर नहीं पड़ा, लोग रुबीना से खफा नजर आए। इसके बाद रुबीना की सिद्धार्थ और गौहर से भी लड़ाई हुई। रुबीना ने कहा सीनियर्स हम पर चीजें थोप नहीं सकते हैं।

  • 11:38 PM (IST) Posted by Jyoti Jaiswal

    एजाज खान ने रुबीना पर खोया आपा

    एजाज को रुबीना पर अपना गुस्सा निकालते हैं, वो कहते हैं कि पहले रुबीना को पहले सुनना चाहिए फिर रिएक्ट करना चाहिए। रुबीना कहती हैं कि वह अगले सात दिनों तक कोई भी आइटम नहीं चाहती हैं, जिसमें एजाज और अन्य कहते हैं कि उन्हें उनके बलिदान की आवश्यकता नहीं है।

  • 11:37 PM (IST) Posted by Jyoti Jaiswal

    अभिनव ने रुबीना से कहा- मैं आपसे सहमत नहीं हूं

    अभिनव ने रूबीना को समझने के लिए अपनी पूरी कोशिश की और कहा कि वो गलत नहीं हैं लेकिन साथ ही, उसे स्थिति को समझना होगा और उसके अनुसार कार्य करना सीखना चाहिए।

  • 11:17 PM (IST) Posted by Jyoti Jaiswal

    सीनियर्स से हुई रुबीना की बहस

    हिना खान और रुबीना में लड़ाई हो गई। रुबीना का कहना है कि सलवार सूट और दुपट्टा अलग अलग नहीं है। रुबीना ने कहा कि जैसे दो जूतों का पेयर एक आइटम है, वैसे ही सलवार सूट दुपट्टा भी एक आइटम होना चाहिए। मगर रुबीना से ना सिर्फ हिना बल्कि पूरा घर रुबीना के खिलाफ हो गया।

  • 11:09 PM (IST) Posted by Jyoti Jaiswal

    रुबीना ने साथी हाउसमेट्स को समझाई बात

    रुबीना ने कहा कि निक्की को सलवार, सूट दुपट्टा चाहिए तो ये एक ही आइटम है अलग अलग नहीं। लेकिन हाउसमेट्स उनकी बातों से एग्री नहीं नजर आ रहे हैं।

  • 11:07 PM (IST) Posted by Jyoti Jaiswal

    निक्की ने आज मांग लिए सातों आइटम्स

    निक्की ने कहा कि आज उन्हें 7 आइटम चाहिए। जिससे हो गए टोटल 27 आइटम। अब क्या होगा...?

  • 10:58 PM (IST) Posted by Jyoti Jaiswal

    कंगना के गाने से हुई नए दिन की शुरुआत

    कंगना रनौत के गाने 'घणी बावरी' के साथ हुई नए दिन की शुरुआत

  • 10:58 PM (IST) Posted by Jyoti Jaiswal

    हिना और सिद्धार्थ की मस्ती

    सीनियर्स हिना खान और सिद्धार्थ शुक्ला दोस्ताना तरीके से उलझते हुए नजर आए।

  • 10:45 PM (IST) Posted by Jyoti Jaiswal

    निक्की कहती हैं- मुझे एक समझदार दोस्त चाहिए

    निक्की ने जान कुमार सानू से कहा कि वह एक समझदार दोस्त की तलाश कर रही हैं।

  • 10:43 PM (IST) Posted by Jyoti Jaiswal

    नया एपिसोड और नया ड्रामा

    बिग बॉस 14 का नया एपिसोड जैस्मिन और निक्की के बीच एक झगड़े के साथ शुरू होता है। निक्की को पवित्रा के साथ भी नोंक झोंक करते देखा जाता है।