'बिग बॉस 14' में नॉमिनेशन टास्क के दौरान एजाज खान ने जैस्मिन भसीन को बचाया। एजाज के इस फैसले से पवित्रा पुनिया नाराज हुईं। यहां तक कि खूब रोईं भी। वहीं आज के एपिसोड में पवित्रा और एजाज का जमकर झगड़ा होगा जिसका प्रोमो वीडियो सामने आ गया है। इसके अलावा शो में जैस्मिन भसीन के अजीज दोस्त अली गोनी की भी एंट्री होगी। अब देखना दिलचस्प होगा कि अली के आने से और एजाज-पवित्रा की दोस्ती टूटने के बाद ये खेल कितना पलटेगा।
Live updates : Bigg Boss 14 4 Nov live updates Aly Goni enter today as wild card contestant
-
November 04, 2020 11:51 PM (IST) Posted by Shipra Saxena
टास्क में कंटेस्टेंट्स की एक दूसरे से बहस हो रही है
कैप्टंसी का टास्क चल रहा है। जिसकी संचालक रुबीना है। रुबीना की टास्क के दौरान कई कंटेस्टेंट्स से बहस हो रही है।
-
November 04, 2020 11:10 PM (IST) Posted by Shipra Saxena
घर में होगा अब नए कैप्टन का चुनाव
बिग बॉस ने घरवालों को नए कैप्टन बनने के लिए नया टास्क दिया है।
-
November 04, 2020 11:01 PM (IST) Posted by Shipra Saxena
अली जैस्मिन को समझा रहे हैं
जैस्मिन और अली फोन पर बात कर रहे हैं। अली जैस्मिन से कह रहे हैं कि तुम बहुत अच्छा खेल रही हो।
-
November 04, 2020 10:58 PM (IST) Posted by Shipra Saxena
अली गोनी की शो में हुई एंट्री
अली गोनो की शो में एंट्री हो गई है। अली को देखते ही जैस्मिन रो पड़ीं। खास बात है कि अली ने शो में आने का फैसला जल्दबाजी में लिया जिसकी वजह से उन्हें बिग बॉस के घर में ही क्वारंटीन किया गया।
-
November 04, 2020 10:51 PM (IST) Posted by Shipra Saxena
एजाज और पवित्रा का झगड़ा हो रहा है
एजाज कह रहे हैं कि झगड़े में पवित्रा ने उन्हें अपशब्द कहे जबकि पवित्रा इसके मना कर रही हैं।
-
November 04, 2020 10:37 PM (IST) Posted by Shipra Saxena