पॉपुलर रिएलिटी शो बिग बॉस 13 में पारस छाबड़ा और माहिरा शर्मा के बीच अच्छी बॉन्डिंग हैं। दोनों एक-दूसरे को दोस्त कहते हैं, लेकिन दर्शकों का कहना है कि उनके बीच दोस्ती से बढ़कर रिश्ता है। यही वजह है कि हर कोई उनके रिश्ते पर सवाल खड़े करता है। कुछ दिन पहले फैमिली वीक स्पेशल एपिसोड में माहिरा की मां घर के अंदर दाखिल हुई थीं और पारस को चेतावनी दी थी कि वो उनकी बेटी को किस ना किया करे। साथ ही ये भी याद दिलाया था कि घर के बाहर उनकी गर्लफ्रेंड आकांक्षा पुरी भी है।
बीते एपिसोड में माहिरा शर्मा और पारस छाबड़ा अपनी दोस्ती को लेकर बातचीत कर रहे थे। इस दौरान माहिरा ने पारस से कहा कि हम शुरू से ही ऐसे थे, लेकिन तब किसी ने कुछ नहीं कहा था, लेकिन अब हर कोई सवाल कर रहा है। वहीं, शेफाली जरीवाला ने पारस से कहा कि घर से बाहर जाने के बाद इस मामले को लेकर आकांक्षा से पूरी बात करना तो परस ने जवाब दिया, 'मुझे तो करना ही है। मैं तो पहले दिन से ही बोल रहा हूं। अब इतनी चीजें देखने के बाद उसको खुद ही मूव ऑन हो जाना चाहिए।'
इस पर माहिरा शर्मा ने पारस छाबड़ा से कहा कि लोग क्या कहते हैं, इससे फर्क नहीं पड़ना चाहिए, लेकिन घर के बाहर अगर उस लड़की को कुछ गलत लग रहा है तो पारस को ये सब बंद कर देना चाहिए और उसी हिसाब से खेलना चाहिए। इसके बाद पारस ने बोला, 'उसके हिसाब से बिग बॉस खेलूंगा क्या मैं? जिसके साथ मैं रहना नहीं चाह रहा?'
BB 13: एलीट क्लब का मेंबर बनने के लिए क्या आरती को अपने लंबे बाल और रश्मि को आइब्रो करनी होगी शेव!
बता दें कि वीकेंड का वार में सलमान खान ने भी पारस और माहिरा के रिश्ते को लेकर कहा था कि ये दोस्ती से ज्यादा दिखाई दे रहा है, लेकिन माहिरा ने सफाई देते हुए कहा कि मुझे पारस ने सब कुछ बताया है और मुझे उसकी दोस्ती पर पूरा भरोसा है।
माहिरा को लेकर घरवाले ये भी कहते हैं कि पारस के सपोर्ट की वजह से वो इस घर में टिकी हुई है। इस बात को लेकर भी माहिरा की घरवालों से बहस होती रहती है।