A
Hindi News मनोरंजन टीवी Bigg Boss 13 Written Updates: कैप्टेंसी टास्क में मास्टरमाइंड विकास गुप्ता ने खेला अपना गेम

Bigg Boss 13 Written Updates: कैप्टेंसी टास्क में मास्टरमाइंड विकास गुप्ता ने खेला अपना गेम

Bigg Boss 13 Live Updates: जानिए इस बार भी कैप्टेंसी टास्क रद्द होगा या मिलेगा घर को नया कैप्टन?

bigg boss 13 live- India TV Hindi बिग बॉस 13 लाइव

Bigg Boss 13 Live Updates: बिग बॉस के घर में देवोलीना की जगह विकास गुप्ता की एंट्री हो चुकी है। वहीं सिद्धार्थ शुक्ला और पारस छाबड़ा घर के सदस्यों की हरकतें सीक्रेट रुम से देख रहे हैं। आज बिग बॉस के घर में कैप्टेंसी टास्क हुआ। इस टास्क में मास्टरमाइंड विकास गुप्ता अपना अलग ही गेम खेला। वहीं विशाल और मधुरिमा रोमांस करते नजर आए।

Live updates : Bigg Boss 13 Written Updates: कैप्टेंसी टास्क में मास्टरमाइंड विकास गुप्ता खेला अपना गेम,

  • 11:49 PM (IST) Posted by Diksha Chhabra

    शेफाली पर भड़के आसिम

    शेफाली विकास को समझा रही हैं कि उन्होंने किस वजह से उनकी चिट्ठी फाड़ दी। इस दौरान आसिम शेफाली पर भड़क रहे हैं। कह रहे हैं तुम पर भरोसा नहीं कर सकते हैं। सिद्धार्थ शुक्ला और मैंने मिलकर आपको कैप्टन बनाया।

  • 11:35 PM (IST) Posted by Diksha Chhabra

    हिंदुस्तानी भाऊ के घर से आई इस बार चिट्ठी

    इस बार हिंदुस्तानी भाऊ के घर से चिट्ठी आई है। शेफाली जरीवाला को चिट्ठी मिलती है। जिसे वह फाड़कर कैप्टेंसी की दावेदार बन जाती हैं।

  • 11:29 PM (IST) Posted by Diksha Chhabra

    रश्मि पर भड़के आसिम

    आसिम, आरती और घर के कई सदस्य रश्मि पर भड़क रहे हैं क्योंकि उन्होंने अपनी चिट्ठी विकास को आसानी से देने दी। जिसकी वजह से विकास कैप्टेंसी के कंटेंडर बन गए।

  • 11:16 PM (IST) Posted by Diksha Chhabra

    रश्मि के घर से आई तीसरी चिट्ठी

    तीसरी चिट्ठी रश्मि देसाई के घर से आती है। हिंदुस्तानी भाऊ को रश्मि की चिट्ठी मिलती है और वह रश्मि को दे देते हैं। रश्मि के हाथ से चिट्ठी लेकर विकास गुप्ता उसे फाड़ देते हैं।जिसके बाद विकास गुप्ता कैप्टेंसी के कंटेंडर बन जाते हैं।

  • 11:10 PM (IST) Posted by Diksha Chhabra

    बिग बॉस ने शेफाली जरीवाला को अपनी चिट्ठी नष्ट करने के लिए कहा

    शेफाली जरीवाला के अपनी चिट्ठी नहीं चाहिए की बात कहने के बाद बिग बॉस उन्हें खुद अपनी चिट्ठी नष्ट करने के लिए कहते हैं।

  • 11:08 PM (IST) Posted by Diksha Chhabra

    शेफाली जरीवाला ने विशाल से कहा मुझे नहीं चाहिए चिट्ठी

    शेफाली जरीवाला विशाल से कहती हैं कि उन्होंने विकास से कहा है कि अगर उनकी चिट्ठी मिलती है तो उन्हें नहीं चाहिए।

  • 11:06 PM (IST) Posted by Diksha Chhabra

    आरती सिंह की मां ने भेजी उनके लिए चिट्ठी

    आसिम आरती को उनकी चिट्ठी दे देते हैं। जिसे पढ़कर आरती इमोशनल हो जाती हैं।

  • 11:05 PM (IST) Posted by Diksha Chhabra

    दूसरी चिट्ठी आई आरती के घर से

    दूसरी चिट्ठी आरती के घर से आती है। जो आसिम को मिलती है। आसिम यह चिट्ठी आरती को दे देते हैं और कैप्टेंशिप से बाहर हो जाते हैं।

  • 11:02 PM (IST) Posted by Diksha Chhabra

    कैप्टेंसी टास्क से बाहर हुईं शहनाज गिल

    शहनाज गिल को रश्मि देसाई ने कैप्टेंसी टास्क से किया बाहर।

  • 11:00 PM (IST) Posted by Diksha Chhabra

    शहनाज के घर से आई चिट्ठी

    शहनाज के घर से चिट्ठी आई है। यह चिट्ठी विकास गुप्ता को मिल जाती है और वह रश्मि को दे देते हैं। रश्मि देसाई इस चिट्ठी को फाड़ देती हैं।

  • 10:56 PM (IST) Posted by Diksha Chhabra

    कैप्टेंसी टास्क के लिए सदस्यों के घर से आईं चिट्ठी

    इस सदस्य घर में कौन कैप्टन बनेगा इसका फैसला टास्क से होगा। साथ ही कुछ सदस्यों के घर से चिट्ठी आई है।

  • 10:49 PM (IST) Posted by Diksha Chhabra

    हिंदुस्तानी भाऊ बिग बॉस से कर रहे हैं मांग

    हिंदुस्तानी भाऊ अपना माइक नहीं पहन रहे हैं। भाऊ बिग बॉस से अपने बेटे की एक तस्वीर मांग रहे हैं। इस मांग के लिए वह माइक नहीं पहन रहे हैं।

  • 10:47 PM (IST) Posted by Diksha Chhabra

    माहिरा के बाकि लोगों से बात करने की वजह से पारस रहे हैं जल

    आसिम और विशाल मिलकर माहिरा को हर कर रहे हैं और उसे गोदी में उठा रहे हैं जिसे देखकर पारस को जलन हो रही है।

  • 10:44 PM (IST) Posted by Diksha Chhabra

    नाश्ते को लेकर शेफाली और आरती आपस में भिड़े

    नाश्ता खत्म हो जाने के बाद आरती शेफाली से कहती हैं कि पराठा बनाकर रखो। ताकि लोग खा सकें। इसी बीच बर्तन धोने को लेकर मधुरिमा और शेफाली भिड़ गए।

  • 10:42 PM (IST) Posted by Diksha Chhabra

    अरहान और शेफाली कर रहे हैं माहिरा और शहनाज के बारे में बात

    सिद्धार्थ शुक्ला और पारस के घर से बाहर जाने के बाद अरहान और शेफाली माहिरा-शहनाज के बारे में बात कर रहे हैं। शेफाली ने कहा- इन लोगों को अपने बारे में सोचना चाहिए।

  • 10:36 PM (IST) Posted by Diksha Chhabra

    पारस और सिद्धार्थ शुक्ला कर रहे हैं अरहान के बारे में बात

    पारस और सिद्धार्थ शुक्ला सीक्रेट रुम में अरहान के बारे में बात कर रहे हैं। सिद्धार्थ बता रहे हैं कि अरहान को देखने के बाद उन्हें कैसा लगा था।

  • 10:32 PM (IST) Posted by Diksha Chhabra

    विशाल को मधुरिमा ने किया किस

    सुबह-सुबह मधुरिमा विशाल के पास जाती हैं और उन्हें किस करती हैं।

  • 10:31 PM (IST) Posted by Diksha Chhabra

    काला-चश्मा गाने के साथ शुरूआत हुई नए दिन की

    बिग बॉस 13 में नए दिन की शुरूआत काला चश्मा गाने से हुई है। सभी घरवाले कदम थिरकाते नजर आए।