मुंबई: फेमस यूट्यूबर भुवन बाम (Bhuvan Bam) ने अमिताभ बच्चन (Amitabh bachchan) और 'कौन बनेगा करोड़पति 11' के मेकर्स का शुक्रिया अदा किया है, क्योंकि उनकी वजह से भुवन के पिता की याददाश्त वापस आ गई है। भुवन ने ट्वीट कर सभी का आभार जताया है।
जानकारी के मुताबिक, भुवन बाम के पिता की हाल ही में दिमाग की सर्जरी हुई है। इस वजह से वह अपनी याददाश्त खो बैठे थे।
भुवन ने ट्विटर पर लिखा है, 'अमिताभ बच्चन और कौन बनेगा करोड़पति के मेकर्स का तहे दिल से शुक्रिया... शो में पूछे जाने वाले सवालों से मेरे पिता को अतीत की बातें याद आ गई हैं.. वो ब्रेन सर्जरी के बाद सब कुछ भूल गए थे.. शो को लेकर उनकी दिलचस्पी ताजा हवा के झोंके की तरह है और हमें उम्मीद देती है।'
भुवन ने एक छोटा-सा वीडियो भी शेयर किया है, जिसमें उनके पिता कौन बनेगा करोड़पति शो देख रहे हैं। उन्होंने कैप्शन में लिखा है, 'अगले सवाल का इंतजार करते हुए।'
सोनी टीवी ने भुवन के ट्वीट पर रिट्वीट भी किया है, जिसमें लिखा है, 'हम उनका स्वास्थ्य जल्द ठीक होने की कामना करते हैं।'
बता दें कि भुवन बाम का 'बीबी की वाइन्स' नाम से यूट्यू चैनल है। वह यंगस्टर्स के बीच काफी फेमस हैं। उनके 10 मिलियन से ज्यादा सब्सक्राइबर्स हैं। वीडियो बनाने के अलावा भुवन गाना भी गाते हैं।
Also Read:
पार्थ समथान ने शेयर की ऐसी Photo, लोगों ने कहा- कोई इतना Hot कैसे हो सकता है!
Nach Baliye 9 में सनी देओल ने धर्मेंद्र और बॉबी देओल की फिल्मों के Hit गानों पर किया डांस, देखें Video