भारती सिंह की नई फोटो देख दंग हुए फैंस, कहा- 'आप बहुत पतली हो गई हैं...'
भारती सिंह ने हर्ष लिम्बाचिया के साथ अपनी नई फोटो शेयर की है, जिसमें उनका जबरदस्त ट्रांसफॉर्मेशन दिखाई दे रहा है।
मशहूर कॉमेडियन भारती सिंह एक बार फिर चर्चा में हैं। उन्होंने सोशल मीडिया पर पति हर्ष लिम्बाचिया के साथ फोटोज शेयर की हैं, जो इंटरनेट पर छाई हुई हैं। भारती पहले की तुलना में काफी स्लिम नज़र आ रही हैं और उनका ये अवतार देखकर फैंस उनकी जमकर तारीफ कर रहे हैं।
भारती ने कुछ महीने पहले ही अपनी एक फोटो शेयर कर फैंस को चौंका दिया था, जिसमें उनका जबरदस्त ट्रांसफॉर्मेशन दिखाई दे रहा था। अब वो और भी ज्यादा पतली हो गई हैं। इस फोटो में भारती ने रेड कलर की शिमरी ड्रेस पहनी हुई है। उनका ये रूप देखकर सभी एक बार फिर दंग रह गए हैं।
'द इंडियन गेम शो' में भारती सिंह और हर्ष लिंबाचिया आएंगे नजर
भारती के पोस्ट पर सेलेब्स के साथ-साथ फैंस के कमेंट्स की भरमार है। किश्वर मर्चेंट ने उन्हें 'सुंदर लड़की' कहा तो युविका चौधरी ने 'खूबसूरत।' एक ने लिखा कि भारती अब मॉडल बनने की तैयारी में हैं तो दूसरे फैन ने कमेंट किया कि 'मैम आप कितनी पतली हो गईं!'
फैंस का कहना है कि भारती बहुत पतली हो गई हैं और उनका ये ट्रांसफॉर्मेशन सभी को बहुत पसंद आ रहा है।
भारती सिंह और हर्ष लिंबाचिया ने टीवी पर कई शो की मेजबानी की है। अब दोनों एक नया शो 'द इंडियन गेम शो' लेकर आ रहे हैं।
इसके बारे में हर्ष ने कहा- 'मैं पिछले दो वर्षों से इस अवधारणा पर काम कर रहा हूं। यह एक अवधारणा है जहां हम टेलीविजन पर गैर-कथा शैली को तोड़ सकते हैं। मैं कुछ नया करना चाहता था जहां सभी हस्तियां आ सकें और कुछ गेम खेल सके। मैं, भारती और आदित्य नारायण गेम शो की मेजबानी करेंगे। यह पहली बार होगा जब तीन एंकर गेम शो की मेजबानी करेंगे।'
भारती सिंह ने अपने हाल ही में लॉन्च किए गए यूट्यूब चैनल 'भारती टीवी' के बारे में कहा कि अपना खुद का भारती टीवी देखकर मुझे एक विशेष एहसास होता है और साथ ही एक दबाव भी होता है क्योंकि प्रशंसक इससे बहुत उम्मीद करेंगे। मेरी यात्रा एक स्टैंडअप कॉमेडियन के रूप में शुरु हुई थी। अपने चैनल के साथ आने के लिए एक बहुत ही खास एहसास है। भारती टीवी के पीछे का विचार हर्ष से ही आया था। उन्होंने यह नाम दिया और मुझसे कहा कि इंडस्ट्री में 12 साल काम करने के बाद लोग आपकी क्षमता को जानते हैं।
यह शो उनके अपने यूट्यूब चैनल पर प्रसारित होगा।
(IANS इनपुट के साथ)