A
Hindi News मनोरंजन टीवी खुद को शीशे में देख फूट फूटकर रो पड़ती थीं टीवी की 'बालिका वधू', 1 साल बाद बताया कैसी हो गई थी हालत

खुद को शीशे में देख फूट फूटकर रो पड़ती थीं टीवी की 'बालिका वधू', 1 साल बाद बताया कैसी हो गई थी हालत

'बालिका वधू' का किरदार निभा चुकीं एक्ट्रेस अविका गौर ने एक लंबा चौड़ा पोस्ट शेयर किया है। इस पोस्ट में अविका ने अपने उस दर्द का जिक्र किया है जिसे अब तक उन्होंने किसी से साझा नहीं किया था।

Avika Gor - India TV Hindi Image Source : INSTAGARM/AVIKA GOR Avika Gor 

टीवी जगत के पॉपुलर सीरियल 'बालिका वधु' में आनंदी के बचपन का किरदार अविका गौर ने निभाया था। ये सीरियल तो ऑनएयर हुए कई साल हो चुके हैं लेकिन अविका गौर का नटखट अंदाज आज भी लोगों के जहन में जिंदा है। लोगों की भारी डिमांड पर 'बालिका वधू' सीरियल का रिपीट टेलीकास्ट कई साल बाद एक बार फिर से ऑनएयर हुआ है। जहां एक ओर ये सीरियल फिर से लोगों को खूब पसंद आ रहा है वहीं टीवी की 'बालिका वधू' अविका गौर हाल ही में अपने किए गए पोस्ट की वजह से चर्चा में हैं। अविका का ये पोस्ट उनके बढ़े वजन को लेकर है जिसमें उन्होंने अपना दर्द बयां किया हैं। इसके साथ ही अपने उस दर्द को फैंस के साथ साझा किया जिसमें एक दिन वो अपने आप को आइने में देखकर फूट फूटकर रो पड़ी थीं। हालांकि अब अविका अपना 13 किलो वजन घटा चुकी हैं। 

अविका ने इंस्टाग्राम अकाउंट पर लंबे चौड़े पोस्ट के साथ अपनी साड़ी के लुक में कुछ ग्लैमरस तस्वीरें शेयर की हैं। इन तस्वीरों को शेयर करते हुए अविका ने अपने उस दर्द को भी पोस्ट में उड़ेला जिससे वो गुजर चुकी हैं। 

'बालिका वधू' के निर्देशक कोरोना काल में पेट पालने के लिए सब्जियां बेचने पर मजबूर

अविका ने लिखा- 'मुझे अब भी है बीते साल की रात याद है जब मैंने खुद को शीशे में देखा था और मैं रोने लगी थी। जो देखा वो मुझे बिल्कुल पसंद नहीं था। बड़े हाथ, पैर और बढ़ा हुआ पेट। अगर ये किसी बीमारी के चलते होता तो मुझे इससे फर्क नहीं पड़ता क्योंकि तब ये मेरे कंट्रोल से बाहर होता। ये सब इसलिए था क्योंकि मैं सब कुछ खा लेती थी और बिल्कुल एक्सरसाइज नहीं करती थी। हमारा शरीर अच्छे से ट्रीट होना डिजर्व करता है लेकिन मैंने इसे बिल्कुल सम्मान नहीं दिया'।

अभिनेत्री ने पोस्ट में आगे लिखा- 'मैं उस वक्त जैसी दिख रही थी वो मुझे पसंद नहीं था। मैं डांस से बहुत प्यार करती हूं लेकिन मैं वो भी नहीं कर पाती थी ये सोचकर कि मैं कैसी दिखूंगी। मैं खुद को जज करने और खुद के बारे में बुरा महसूस करने में इतनी व्यस्त थी कि मैंने बाहर वालों के लिए मेरे बारे में बुरा सोचने की उम्मीद ही नहीं छोड़ी। इस तरह की इन सिक्योरिटी हमेशा मेरे दिमाग में होती थीं और इससे मुझे बहुत इरिटेटिंग महसूस होता था।'

'एक दिन मैंने फैसला कर लिया कि बहुत हुआ और मुझे बदलना है। कुछ भी रातों रात नहीं बदलता। मैंने बस सही चीजों की तरफ ध्यान देना शुरू किया। उन चीजों पर जिन पर मुझे गर्व है, जैसे डांस करना। मैं हमेशा अच्छा खाने की और एक्सरसाइज करने की सोचती थी। इस दौरान मुझे कई परेशानियां भी हुईं मगर मैं रुकी नहीं। मुझे गाइड करने के लिए मेरे लोग हमेशा मेरे साथ थे।'

'आज मैंने खुद को शीशे मैं देखा तो मुझे बुरा नहीं लगा। मैंने खुद को देख मुस्कुराई और खुद से कहा कि मैं खूबसूरत हूं। हमारे पास बहुत कुछ होता है करने के लिए और हमें ध्यान से वो चीजें करनी चाहिए ना कि ये सोचकर बुरा महसूस करना चाहिए कि हम ये नहीं कर सकते। जो हमारे कंट्रोल में है वो हमें जरूर करना चाहिए। अब मैं अपनी स्किन में सहज हूं। आज मुझे शांति मिली है।'

आपको बता दें, अविका गौर ने साल 2008 में 'बालिका वधू' सीरियल से टीवी इंडस्ट्री में कदम रखा था। इस सीरियल से अविका को पहचान मिली जिसके बाद 'ससुराल सिमर का' सीरियल में रोली का किरदार मिला। अविका का ये सीरियल भी हिट हुआ। इसके बाद अविका एक के बाद एक सीरियल में नजर आईं। अविका ने टीवी के अलावा तेलुगू और कन्नड़ भाषा की फिल्मों में भी काम किया है।