A
Hindi News मनोरंजन टीवी भजन सम्राट अनूप जलोटा की मां कमला का 85 साल की उम्र में हुआ निधन, लंबे समय से थीं बीमार

भजन सम्राट अनूप जलोटा की मां कमला का 85 साल की उम्र में हुआ निधन, लंबे समय से थीं बीमार

भजन सम्राट अनूप जलोटा की मां कमला जलोटा का शुक्रवार की सुबह 85 साल की उम्र में निधन हो गया।

Anup jalota- India TV Hindi Anup jalota

भजन सम्राट अनूप जलोटा(Anup Jalota) की मां कमला जलोटा का शुक्रवार की सुबह 85 साल की उम्र में निधन हो गया। अनूप जलोटा की मां का निधन मुंबई के हिंदुजा हॉस्पिटल में हुआ है। अनूप जलोटा अपनी मां के कॉफी करीब थे।

बॉलीवुड लाइफ को दिए एक इंटरव्यू में अनूप जलोटा ने बताया था कि बिग बॉस 12 से बाहर होने के बाद वह सीधे अपनी मां से मिलने गए थे। अनूप जलोटा ने बताया- बिग बॉस 13 से बाहर होने पर मैं अपनी 85 साल की मां से मिलने गया था और उन्होंने सबसे पहले एक बात पूछी थी जसलीन कौन है। मैंने उन्हें कहा- वह एक भूत है और उस तरह का कुछ भी नहीं था। 

हालांकि उनकी मां के निधन की वजह अभी तक किसी को पता नहीं है। लेकिन यह कहा जा रहा है कि वह लंबे समय से बीमार थीं।

आपको बता दें अनूप जलोटा बिग बॉस 12 में अपनी गर्लफ्रेंड जसलीन मथारु के साथ एंट्री करने के बाद लाइम लाइट में आए थे। मगर शो से बाहर होने के बाद उन्होंने जसलीन के साथ किसी भी तरह का रिश्ता होने की बात से इनकार कर दिया था।

Also Read:

प्रियंका चोपड़ा के बर्थडे की तस्वीरें और वीडियो आई सामने, PC को मिली ससुराल की तरफ से अनोखी शुभकामनाएं

लड़की होके 'वो' वाले क्लीनिक जाएगी? Khandaani Shafakhana में दिखा सोनाक्षी का बेबाक अंदाज