A
Hindi News मनोरंजन टीवी टीवी एक्ट्रेस अनीता हसनंदानी ने पति रोहित रेड्डी के साथ किया अपने बेटे के नाम का खुलासा, देखें प्यारा सा वीडियो

टीवी एक्ट्रेस अनीता हसनंदानी ने पति रोहित रेड्डी के साथ किया अपने बेटे के नाम का खुलासा, देखें प्यारा सा वीडियो

टीवी एक्ट्रेस अनीता हसनंदानी और पति रोहित रेड्डी ने आखिरकार अपने नवजात बेटे का फर्स्ट लुक शेयर किया है। इसके साथ ही अपने बेटे के नाम का खुलासा किया।

टीवी एक्ट्रेस अनीता हसनंदानी ने पति रोहित रेड्डी के साथ किया अपने बेटे के नाम का खुलासा, देखें प्यार- India TV Hindi Image Source : INSTAGRAM/ROHITREDDYGOA टीवी एक्ट्रेस अनीता हसनंदानी ने पति रोहित रेड्डी के साथ किया अपने बेटे के नाम का खुलासा, देखें प्यारा सा वीडियो

टीवी एक्ट्रेस अनीता हसनंदानी और पति रोहित रेड्डी ने आखिरकार अपने नवजात बेटे का फर्स्ट लुक शेयर किया है। इसके साथ ही अपने बेटे के नाम का खुलासा किया। 

अनीता हसनंदानी और रोहित शेट्टी ने इंस्टाग्राम पर वीडियो शेयर करके लिखा, 'और हमारा बच्चा आरव आ चुका है'

रूबीना दिलैक ने 'बिग बॉस 14' की ट्राफी जीतने के बाद फैंस को कहा शुक्रिया, वीडियो शेयर कर कही ये बात

वीडियों में पहले फ्रेम में अनीता के बेबीबंप में एक बड़ा सा काले रंग का बम बनाया है। जिसे रोहित रेड्डी आग लगाते हैं और वह फूट जाता है। इसके साथ ही गिफ्ट के रूप में उनके हाथों में बेटा होता है। जो उनके बाजुओं में सो रहा है। 

इस वीडियो के शेयर होते ही सेलेब्स शुभकामनाएं देते हुए नजर आ रहे हैं। 

Bigg Boss 14: रुबीना दिलैक के बिग बॉस ट्राफी जीतने पर सिद्धार्थ शुक्ला, हिना खान सहित कई सेलेब्स ने दी बधाई

आपको बता दें कि अनीता हसनंदानी के बेटे के नाम कमेडियन भारती सिंह ने भी एक प्यारा सा वीडियो शेयर करके खुलासा किया था। 

 भारती ने इंस्टाग्राम स्टोरी पर एक छोटा सा वीडियो शेयर किया है जिसमें इन दोनों के बेटे का नाम आरव लिखा है। खास बात है कि आरव का इंस्टाग्राम अकाउंट भी ओपन हो गया है। 

Image Source : instagram/bhartisinghटीवी एक्ट्रेस अनीता हसनंदानी ने पति रोहित रेड्डी के साथ किया अपने बेटे के नाम का खुलासा, देखें प्यारा सा वीडियो

आपको बता दें, अनीता ने 9 फरवरी को बेटे को जन्म दिया था। इस खुशखबरी को रोहित ने इंस्टाग्राम पर एक तस्वीर शेयर करके किया था। इस तस्वीर में रोहित अनीता को किस करते हुए दिखाई दिए थे। इसके साथ ही कैप्शन में लिखा था- 'ओह ब्वॉय।'