बॉलीवुड के महानायक अमिताभ बच्चन सोशल मीडिया पर काफी एक्टिव रहते हैं और अक्सर तस्वीरों के जरिए पुरानी यादों को साझा करते हैं। उन्होंने हाल ही में पत्नी व अभिनेत्री जया बच्चन के साथ 49 साल पुरानी ब्लैक एंड व्हाइट फोटो शेयर की है, जो सोशल मीडिया पर वायरल हो रही है। इस पर उनकी बेटी श्वेता बच्चन और नातिन नव्या नंदा ने भी कमेंट किया है।
अमिताभ बच्चन और जया बच्चन की ये तस्वीर 'बंसी और बिरजु' मूवी से है। इसमें दोनों ने एक-दूसरे को गले से लगाया हुआ है। बिग बी ने फोटो कैप्शन में लिखा- 'साथ में हमारी पहली फिल्म.. बंसी और बिरजु.. 1 सितंबर 1970 को रिलीज हुई थी.. 49 साल पहल।'
ठंड में शूटिंग कर अमिताभ बच्चन का हुआ ऐसा हाल, देखिए 'चेहरे' का ये मजेदार BTS वीडियो
बिग बी के इस पोस्ट पर श्वेता बच्चन ने लिखा- 'दोनों को प्यार।' वहीं, नव्या ने कमेंट बॉक्स में दिल वाली इमोजी बनाया है।
प्रकाश वर्मा द्वारा निर्देशित 'बंसी बिरजू' एक ग्रामीण बिरजू और उसकी प्रेमिका बंसी जो एक सेक्स वर्कर है, उसके बीच की प्रेम कहानी के बारे में है। 'बंसी बिरजू' के बाद, एफटीआईआई स्नातक और प्रसिद्ध पत्रकार तरुण कुमार भादुड़ी की बेटी, जया ने अमिताभ के साथ 'एक नजर' में सह-अभिनय किया था।
अमिताभ और जया ने जून 1973 में शादी कर ली थी। दोनों को फिल्म 'जंजीर' में भी देखा गया था, जो एक बड़ी सफलता थी। उन्हें 'अभिमान', 'चुपके चुपके', 'मिली' और 'शोले' जैसी कई फिल्मों में साथ काम किया।
Image Source : instagram अमिताभ बच्चन के पोस्ट पर श्वेता और नव्या नंदा का कमेंट
बता दें कि अमिताभ बच्चन इन दिनों 'कौन बनेगा करोड़पति' के नए सीजन को लेकर सुर्खियों में हैं। अपकमिंग एपिसोड में दीपिका पादुकोण और फराह खान स्पेशल गेस्ट के तौर पर नज़र आएंगी।
(IANS इनपुट के साथ)