मुंबई: टेलीविजन अभिनेता शोएब अली का कहना है कि उनकी आगामी सीरीज 'दिल ये जिद्दी है' जिंदगी में आने वाली परेशानियों से जूझने में दर्शकों को प्रेरित करेगी। शो की लॉचिंग पर मीडिया से बात करते हुए उन्होंने कहा, "यह एक टिपिकल मेलोड्रामैटिक शो नहीं है जहां लोगों को इसे देखने के दौरान रूलाई आएगी। मुझे लगता है कि इसे देखने के बाद लोग प्रेरित होंगे क्योंकि यह शो दर्शकों को हार न मानने की बात कहती है, चाहें परिस्थिति कुछ भी क्यों न हो।"
शो की कहानी झांसी की पृष्ठभूमि पर आधारित है और एक साधारण सी लड़की के असाधारण जज्बे की बात करती है। वह रेटिनाइटिस पिगमेंटोसा से जूझ रही होती है जिसके चलते वह अंधेपन का शिकार हो जाती है, लेकिन इतने के बावजूद वह हार नहीं मानती है और किस्मत को चुनौती देकर अपनी जिंदगी को उम्मीदों और अपने जज्बे के बल जीती है।
नितिन माली द्वारा रचित और करण राज कोहली द्वारा निर्मित इस कार्यक्रम का प्रसारण जी टीवी पर 12 नवंबर से शुरू होने जा रहा है।
Related Video