मुंबई: पॉपुलर सीरियल 'कसौटी जिंदगी की 2' (Kasautii Zindagii Kay 2) में नई कोमोलिका की एंट्री होने वाली है। हिना खान के बाद अब आमना शरीफ ये नेगेटिव रोल निभाने वाली हैं। उनका फर्स्ट लुक सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है। अब देखना होगा कि आमना भी हिना की तरह अपनी एक्टिंग और लुक्स से लोगों का दिल जीत पाएंगी या नहीं!
आमना शरीफ की जो फोटो वायरल हो रही है, उसमें उन्होंने नेवी ब्लू कलर की ड्रेस के साथ हैवी ज्वैलरी पहनी है। उन्होंने ठीक वैसे ही नाक में नथ पहनी है, जैसे हिना खान ने पहनी थी।
गौरतलब है कि हिना खान कई प्रोजेक्ट्स में बिजी हैं। इसलिए उन्होंने शो को अलविदा कह दिया है। कई दिनों से कयास लगाए जा रहे थे कि आखिर अब कौन-सी एक्ट्रेस कोमोलिका का रोल निभाएगी, लेकिन एकता कपूर ने हाल ही में कंफर्म कर दिया कि अब आमना शरीफ ये रोल निभाएंगी।
आमना करीब 6 साल बाद टीवी पर कमबैक कर रही हैं। उन्होंने 'कहीं तो होगा' और 'एक थी नायिका' जैसे सीरियल्स में काम किया है।
Yeh Rishta Kya Kehlata Hai: कायरव को पता चल गई कस्टडी की सच्चाई
अनन्या पांडे ने एक अवार्ड फंक्शन में 'राइजिंग स्टार' अवार्ड किया अपने नाम!