जयपुर: अमिताभ बच्चन के 77वें जन्मदिन के अवसर पर शुक्रवार को उदयपुर में 77 फीट लंबा केक काटा गया। बीते कई सालों से यहां अमिताभ बच्चन के जन्मदिन पर खास केक तैयार करके काटा जाता है। यहां के लोगों के लिए इस बार यह अवसर और भी खास है, क्योंकि हाल ही में बच्चन जी को प्रतिष्ठित दादा साहेब फाल्के अवॉर्ड से नवाजा गया है।"
शेफ विक्रम माधवानी के अनुसार, "बीते कई सालों से उनके जन्मदिन पर केक काटने को हमने एक रिवाज बना दिया है। केक का आकार उनकी उम्र पर आधारित होता है। इस साल वे 77 साल के हो गए हैं, इसलिए हमने 77 फीट लंबे केक का निर्माण किया है। केक पर अमिताभ बच्चन की तस्वीर छपी है। इसके साथ ही हमने उनके प्रशंसकों को उनकी ही तरह परिधान पहन कर आने के लिए कहा है।"
माधवानी ने आगे कहा, "हम सब एक साथ केक काट कर उनके लंबे उम्र की प्रार्थना करेंगे।"