A
Hindi News मनोरंजन सास बहू और सॅस्पेन्स 'ये रिश्ता क्या कहलाता है' में नायरा ने किया कार्तिक से अपने प्यार का इजहार

'ये रिश्ता क्या कहलाता है' में नायरा ने किया कार्तिक से अपने प्यार का इजहार

कार्तिक बुरी तरह चोटिल हो जाते है। जिन्हें देखकर नायरा फूट-फूट कर रो पड़ती है और उनके सामने अपने प्यार का इजहार कर देती हैं।

yeh rista kya kahlata hai- India TV Hindi yeh rista kya kahlata hai

सीरियल ये रिश्ता क्या कहलाता है में रोजाना कुछ न कुछ ट्विस्ट देखने को मिल रहे है। जहां अक्षत कायरव का कीजनैप कर लेते है और उन्हें वैदिका बचाने जाती है। जिसके बाद कार्तिक और अक्षत की लड़ाई में नायje बन जाती है झांसी की रानी और टूट पड़ती है अक्षत पर। वहीं दूसरी ओर कार्तिक बुरी तरह चोटिल हो जाते है। जिन्हें देखकर नायरा फूट-फूट कर रो पड़ती है और उनके सामने अपने प्यार का इजहार कर देती हैं। जिसके साथ शुरू होती है एक नई हैप्पी कहानी। अब देखना होगा कि आखिर वैदिका इन दोनों को प्यार को देखकर क्या कहेगी। जानने के लिए देखें वीडियो।